Bhandara News राज्य शासन ने नमो किसान महासम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। तुमसर तहसील के 260 किसानों ने आधार कार्ड बैंक खाते से नहीं जोड़ने से इस योजना के आठवीं किश्त का लाभ मिलने में बाधा निर्माण होगी। 30 दिसंबर 2025 को इन किसानों के खाते निक्रिय बताए गए। लाभ पाने के लिए इन किसानों को तत्काल बैंक खाते से आधार लिंक करने का आह्वान कृषि विभाग ने किया है।नमो किसान योजना के लाभ के लिए बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है। इस योजना में सीडिंग रहने और डीबीटी विकल्प शुरू रहना जरूरी है। जिन किसानों ने बैंक में ई केवाईसी नहीं की तथा पुराना खाता बंद हुआ है ऐसे 260 किसानों के स्टेटस डिसीडेड बता रहा है। इससे लाभार्थियों को प्रति किश्त दो हजार रुपए के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। तहसील कृषि विभाग ने सभी ग्रामसेवक, कृषि सहायकों को इस 260 किसानों के घर जाकर सूचना देने को कहा है। इन किसानों को बैंक खाते आधार से लिंक करने को कहा जा रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में नया खाता खोलने पर आधार लिंकिंग आसानी से पूर्ण हो सकता है। बैंक खाते में व्यवहार नहीं होने और केवाईसी नहीं करने से यह स्थिति निर्माण हुई है। इससे 260 किसान योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं।इन गांवों के किसानों का समावेश सिहोरा के 15 किसान, सुखली के पांच, चुल्हाड के 14, बपेरा के पांच, आंबागड के 13, आग्री के चार, येरली के 11, कवलेवाड़ा के चार किसानों ने बैंक खाते से आधार लिंक नहीं किया। इसी तरह से नाकाडोंगरी के नौ, बघेड़ा के तीन, मोहाड़ी के आठ, टांगा के तीन, देवनारा के सात, डोंगरी के दो, पाथरी के छह तथा तुमसर शहर के दो किसानों ने खाते से आधार लिंक नहीं किया है।
Source: Dainik Bhaskar January 08, 2026 16:09 UTC