Begusarai News : कथावाचिका बनाने की लालच देकर ढोंगी बाबा ने लूटी शिष्या की अस्मत, बेगूसराय के भगवानपुर का मामला - News Summed Up

Begusarai News : कथावाचिका बनाने की लालच देकर ढोंगी बाबा ने लूटी शिष्या की अस्मत, बेगूसराय के भगवानपुर का मामला


बेगूसराय : मैं तुमको कथावाचिका बनाऊंगा, यही लालच देकर एक ढोंगी ने शिष्या को जाल में फंसाया। ढोंगी बाबा पर रेप का आरोप लगा है। अब पुलिस हथकड़ी पहनाकर फोटो खिंचवा रही है। 20 दिन के बाद आरोपी बाबा और शिष्या को मोतिहारी जिले के चकिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।बताया जाता है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव में शांति गुरुकुल राघवेंद्र आश्रम नाम से रामाधार चौरसिया आश्रम चलाता था। सत्संग का काम करता था। आरोप है कि गांव के ही एक छात्रा को बाबा रामाधार चौरसिया ने कथावाचिका बनाने की बात कह बहला-फुसलाकर 21 अप्रैल को लेकर फरार हो गया। लड़की के परिजनों ने भगवानपुर थाने में रामाधार चौरसिया पर छात्रा को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।बरामदगी के बाद शिष्या ने आरोप लगाया कि कथावाचिका बनाने की बात कहकर उसे ले जाया गया। वहां उसके साथ गलत किया जा रहा था। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल जांच कराई और कोर्ट में भी 164 का बयान दर्ज कराया। गिरफ्तार बाबा ने झूठे मामले में फंसाने की बात कही है। जांच अधिकारी आमोद कुमार सिंह ने कहा कि बाबा ने शिष्या को कथा वाचिका बनाने की बात कह बहला फुसलाकर भगाया गया था। उसके साथ गलत किया जा रहा था।


Source: Navbharat Times May 11, 2021 10:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */