Hindi NewsSportsBayern Munich Are Just One Match Away From Competing For The Champions League Trophy Following A Decisive 8 2 Win Against Barcelona Side In The Quarterfinalsचैंपियंस लीग क्वार्टरफाइनल: 74 साल में बार्सिलोना की सबसे शर्मनाक हार, बायर्न म्यूनिख ने 8-2 से रौंदा; 15 साल बाद सेमीफाइनल में मेसी और रोनाल्डो दोनों नहीं13 घंटे पहलेकॉपी लिंकबायर्न म्यूनिख ने अपने पिछले 28 में से 27 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।पहली बार चैम्पियंस लीग के किसी मैच के पहले हाफ में बार्सिलोना के खिलाफ चार गोल हुएबार्यन म्यूनिख लीग के नॉकआउट में 8 गोल करने वाली पहली टीम बनीबायर्न म्यूनिख के लिए थॉमस मूलर और फिलिप कोटिन्हो ने सबसे ज्यादा 2-2 गोल किएजर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख शुक्रवार को 5 बार की विजेता बार्सिलोना को 8-2 से हराकर यूईएफए चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा। लीग के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने नॉकआउट स्टेज में 8 गोल किए हैं। यह लीग में तीसरा हाईएस्ट स्कोरिंग मैच है। 74 साल बाद बार्सिलोना के खिलाफ किसी एक मैच में 8 गोल हुए। इससे पहले, 1946 में कोपा डेल रे में सेविला ने बार्सिलोना को 8-0 से हराया था।इससे पहले, 2016 में बोरुसिया डॉर्टमंड और लेगिया वॉरजावा के बीच हुए मैच में कुल 12 गोल हुए थे। तब जर्मन क्लब डॉर्टमंड 8-4 से मैच जीता था। 2003 में मोनाको और डिपोर्टिवो के बीच हुए मुकाबले में 11 गोल हुए थे। तब मोनाको ने 8-3 से मुकाबला जीता था।सेमीफाइनल में 15 साल बाद मेसी या रोनाल्डो नहीं खेलेंगेयह चैम्पियंस लीग में 2004-05 सीजन के बाद पहली बार होगा, जब सेमीफाइनल में लियोनल मेसी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं खेलेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के क्लब बार्सिलोना और युवेंटस लीग से बाहर हो गए हैं।बायर्न म्यूनिख के लिए पहले हाफ में मूलर ने दो गोल किएमैच की शुरुआत से ही बायर्न म्यूनिख रंग में नजर आई और चौथे मिनट में ही थॉमस मूलर ने टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि, बायर्न की यह बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रही और तीन मिनट बाद ही डेविड एलाबा ने बार्सिलोना के लिए बराबरी का गोल दाग दिया। 10 मिनट के भीतर ही दोनों टीमों की तरफ से एक-एक गोल हो गए।इसके बाद तो बायर्न ने बार्सिलोना को मौका ही नहीं दिया और एक-एक कर तीन गोल और दाग दिए। टीम के लिए इवान पेरिसिक ने 21वें मिनट में दूसरा, सर्ज नाबरी ने 27वें मिनट में तीसरा और मूलर ने 31वें मिनट में चौथा गोल किया।🔴 Bayern in Lisbon:⚽️ Müller 4'⚽️ Perišić 22'⚽️ Gnabry 28'⚽️ Müller 31'⚽️ Kimmich 63'⚽️ Lewandowski 82'⚽️ Coutinho 85'⚽️ Coutinho 89'#UCL pic.twitter.com/gxJqrV4kxv — UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 14, 2020लीग में पहली बार बार्सिलोना के खिलाफ पहले हाफ में 4 गोल हुएपहली बार बार्सिलोना के खिलाफ चैम्पियंस लीग के किसी मैच के पहले हाफ में चार गोल हुए। बायर्न लीग के इतिहास में सबसे तेज 31 मिनट में 4 मिनट गोल करने वाला क्लब बना। उसने 36 मिनट में 4 गोल दागने का अपना 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जर्मन फुटबॉल क्लब ने 2014-15 सीजन में क्वार्टर फाइनल के सेकेंड लेग में पोर्टो के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।पहली बार यूरोपीय लीग के किसी मैच में बार्सिलोना के खिलाफ 6 से ज्यादा गोल हुएदूसरे हाफ, में गोल की शुरुआत भले ही बार्सिलोना ने की। लेकिन इसके बाद बायर्न म्यूनिख ने उसे कोई मौका नहीं दिया और एक के बाद एक चार और गोल किए। टीम के लिए जोशुआ किमिच ने 63वें, रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने 82वें और फिलिप कोटिन्हो ने 85वें और 89वें मिनट में गोल किया।🔴 New UCL record for Bayern & a new competition milestone:😱 Bayern score 8 in a match for the first time...🤯 Fastest a team has ever scored 4 goals in a knockout match.#UCL — UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 14, 2020पहली बार यूरोपीय लीग के किसी मैच में बार्सिलोना के खिलाफ 6 या उससे ज्यादा गोल हुए। लेवेंडोस्की ने इस सीजन में चैम्पियंस लीग के हर मैच में गोल किए हैं। उनके 14 गोल हो चुके हैं।बार्सिलोना इस हार से दुखी: जेराड पिकेमैच के बाद बार्सिलोना के डिफेंडर जेराड पिके ने कहा कि इस हार से पूरी टीम मायूस और दुखी है। हम इस तरह किसी टीम से नहीं खेल सकते। इसे पचा पाना बहुत मुश्किल है। क्लब में बदलाव की जरूरत है।बायर्न ने पिछले 28 में से 27 मैच जीतेबायर्न ने अपने पिछले 28 में से 27 मैच जीते हैं, जबकि एक ड्रॉ रहा है। लीग के इस सीजन में जर्मन क्लब ने सभी 9 मैच जीते हैं और 39 गोल किए हैं। अब सेमीफाइनल में इस टीम का मुकाबला मैनचेस्टर सिटी और लियोन के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से होगा।
Source: Dainik Bhaskar August 15, 2020 02:58 UTC