बयाना कोतवाली पुलिस ने दिवाली के दिन हुए उपद्रव मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोमवार शाम को भीमनगर निवासी शंकर जाटव (31) को एसएचओ रामगिलास गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पकड़ा। इस मामले में अब तक कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा च. पुलिस जाप्ते पर किया था पथराव यह घटना 20 अक्टूबर को हुई थी, जब गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव सेऊपुरा के करीब 150-200 लोग जमीनी विवाद में कार्रवाई की मांग को लेकर बयाना कस्बे के भीमनगर तिराहे पर जमा हुए थे। उन्होंने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया था। पुलिस प्रशासन की समझाइश के बावजूद भीड़ नहीं मानी और उत्तेजित होकर पुलिस जाब्ते पर पथराव कर दिया।दो सरकारी गाड़ियां हुईं थी क्षतिग्रस्त पथराव में पुलिस की दो सरकारी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं थीं और दो-तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे। घटना के बाद तत्कालीन थाना अधिकारी बाबूलाल गुर्जर ने उपद्रवियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, स्टेट हाईवे जाम करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कराया था।पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार किए गए 28 आरोपियों के अलावा, विधि से संघर्षरत दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया है कि मामले में शेष आरोपियों की तलाश जारी है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar January 19, 2026 15:11 UTC