हिंदू पंचांग के अनुसार, 23 जनवरी को मन के कारक चंद्रमा का राशि परिवर्तन होगा और बुद्धि के कारक बुध का नक्षत्र परिवर्तन होगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि यह दुर्लभ संयोग तीन राशियों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. और पढ़ेंमेष राशिबसंत पंचमी पर चंद्रमा-बुध की चाल बदलना मेष राशि के लोगों के लिए शुभ माना जा रहा है. अविवाहित लोगों के लिए विवाह प्रस्ताव आने के संकेत भी बन सकते हैं. Advertisementमीन राशिमेष और कर्क के साथ-साथ मीन राशि के लोगों को भी बुध-चंद्रमा का परिवर्तन लाभ देने वाला है.
Source: NDTV January 23, 2026 06:07 UTC