{"_id":"673cb1f1026f463c320f625b","slug":"secretary-in-jail-work-in-mandi-samiti-affected-balrampur-news-c-99-1-brp1003-117316-2024-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: सचिव जेल में, मंडी समिति में कामकाज प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}बलरामपुर। भगवतीगंज स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव कई दिनों से जेल में बंद हैं। सचिव के न रहने के कारण समिति में कामकाज प्रभावित हो रहा है। वजह, सचिव की जगह अभी तक किसी को प्रभार नहीं दिखा गया है। इस कारण रूटीन काम भी ठप पड़ा है।और पढ़ेंविज्ञापनकृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव ओमप्रकाश शुक्ल को शीशम के पेड़ को बिना नीलाम कराए बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। 11 नवंबर से ही वह जेल में बंद हैं। समिति में सचिव के न रहने के कारण उनके स्तर के काम प्रभावित हो रहे हैं। निरीक्षक विनय सरोज ने बताया कि समिति में सचिव स्तर के ही सभी काम रहते हैं। सचिव न होने के कारण इस समय कुछ कामकाज नहीं हो पा रहा है। प्रशासन स्तर से किसी को सचिव का चार्ज भी नहीं दिया गया है। ऐसे में कई फाइलों पर हस्ताक्षर आदि काम प्रभावित हो रहा है। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि इस समय अपर एसडीएम राकेश जयंत मंडी समिति के सभापति के रूप में कार्यभार देख रहे हैं।विज्ञापनविज्ञापनव्यापारियों को हो रही दिक्कतसमिति परिसर में नियमित निगरानी न होने के कारण सब्जी मंडी में भी गंदगी फैली हुई है। सब्जी मंडी में छुट्टा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में सब्जी व्यापारियों की भी समस्या बढ़ गई है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया मंडी परिसर में छुट्टा जानवरों की समस्या बनी हुई है। जानवरों के झुंड सब्जियों को बर्बाद कर देते हैं। जानवरों को भगाने के लिए समिति की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की जाती है।
Source: NDTV November 20, 2024 03:46 UTC