Shareमध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park News) में चीता ज्वाला के दो शावकों की मौत हो गई है. दो दिन पहले भी ज्वाला के एक शावक की मौत हुई थी. इनमें से तीन की मौत हो गई है. वहीं, एक शावक की भी तबीयत खराब है. इससे पहले तीन बड़े चीतों की भी कूनो नेशनल पार्क में मौत हो चुकी है.
Source: NDTV May 26, 2023 05:27 UTC