जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले होने जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा छाया रहेगा। भारत मंडपम में होने जा रहे अधिवेशन में पार्टी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलग से प्रस्ताव पारित कर सकती है।वहीं, शनिवार को अधिवेशन शुरु होने के एक दिन पहले ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गैलरी का उद्घाटन कर साफ कर दिया कि देश भर से आए पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में चर्चा का यह अहम मुद्दा रहेगा।पीएम मोदी ने 370 सीटें जीतने का लक्ष्य दियाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के अकेले 370 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य को हासिल करने में मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां और खासकर गरीब कल्याण योजनाओं की अहम भूमिका होगी। 11 हजार से अधिक प्रतिनिधियों को इन उपलब्धियों को बूथ स्तर तक ले जाने के मंत्र दिये जा सकते हैं।गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर संपर्क अभियानविकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लाभार्थियों के साथ व्यापक संपर्क अभियान चला चुकी है। चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को इसकी कमान संभालनी होगी।अधिवेशन के अंतिम दिन प्रधानमंत्री का संबोधनशनिवार को अधिवेशन के पहले दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव से पहले जोश भरने का काम करेंगे। अधिवेशन के अंतिम दिन प्रधानमंत्री अपने संबोधन में लोकसभा चुनाव के मुद्दों और रणनीति के बारे में प्रतिनिधियों को अवगत कराएंगे।ये भी पढ़ें: NRI से जुड़ी शादियों में धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी चिंताजनक, विधि आयोग ने कानून मंत्रालय से की यह सिफारिश
Source: Dainik Jagran February 16, 2024 15:27 UTC