BJP का सोरेन सरकार पर निशाना, बोले- नयी सरकार अपने इस वादे पर हो गयी टांय-टांय फिस्स - News Summed Up

BJP का सोरेन सरकार पर निशाना, बोले- नयी सरकार अपने इस वादे पर हो गयी टांय-टांय फिस्स


खास बातें हेमंत सोरेन सरकार पर बीजेपी का निशाना भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने तंज कसा ''नयी सरकार अपने इस वादे पर टांय-टांय फिस्स''भाजपा ने झारखंड में रविवार को सत्ता संभालने वाली हेमंत सोरेन सरकार को पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा के वादे की याद दिलाते हुए कहा कि नयी सरकार अपने इस वादे पर टांय-टांय फिस्स हो गयी. भाजपा ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित हुई नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी उम्मीद करती है कि नई सरकार विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाएगी. महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल का विस्तार आज, कांग्रेस के 10, एनसीपी के 13 और शिवसेना के 13 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथप्रतुल ने कहा कि भाजपा नई सरकार की कानून सम्मत सभी सकारात्मक पहलों का समर्थन करेगी, लेकिन पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के ऋण माफी की घोषणा करने की बात को नई सरकार ने भुला दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हेमंत सोरेन के लिए शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं इसलिए भी आवश्यक हैं क्योंकि उनकी सरकार कांग्रेस के सहयोग पर खड़ी है. हेमंत सोरेन की ताजपोशी पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने ली चुटकी, बोले- अली बाबा और...प्रतुल ने कहा की जब सोरेन विपक्ष में थे तो वे सरकार की पोस्टर-बैनर संस्कृति का विरोध करते थे लेकिन आज पूरे शहर में नई सरकार के गठन के रिकॉर्ड संख्या में सरकारी होर्डिंग लगे हैं.


Source: NDTV December 30, 2019 05:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */