BITSAT Admit Card 2020: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने प्रवेश पत्र जारी किया, bitsadmission.com पर इस लिंक से करें डाउनलोडनई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। BITSAT Admit Card 2020: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस (बीआईटीएस), पिलानी बिट्स पिलानी यानि ने विभिन्न कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित किये जाने वाले एंट्रेंस टेस्ट - बीआईटीएसएटी 2020 या बिटसैट 2020 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने बिटसैट 2020 के लिए आवेदन किया है, वे इंस्टीट्यूट के एडमिशन पोर्टल, bitsadmission.com पर जाकर अपना बिटसैट एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से भी बिटसैट एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड के पेज पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बिटसैट एडमिट कार्ड 2020 को 23 सितंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि बिटसैट एडमिट कार्ड 2020 उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है जिन्होंने बिटसैट 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण 10 सितंबर तक कर लिया था।बिटसैट एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड लिंकऐसे करें डाउनलोडउम्मीदवारों बिटसैट एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए बिरला इंस्टीट्यूट द्वारा एडिमशन पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर उपलब्ध कराये गये प्रवेश पत्र से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये ओपन हुए पेज पर अपने आईडी और पासवर्ड को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन में बिटसैट एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड का लिंक देख पाएंगे।बिटसैट एडमिट कार्ड 2020 में करेक्शनउम्मीदवारों को अपना बिटसैट एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड के बाद यदि उसमें दिये गये अपने किसी विवरण में कोई त्रुटि नजर आती है तो वे संस्थान ऑफिशियल ईमेल आईडी, fic.fd@pilani.bits-pilani.ac.in पर ईमेल भेजकर सम्बन्धित सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।परीक्षा तिथि, समय और केंद्र बदलने के लिए आवेदन आज शाम 5 बजे तकऑफिशियल वेबसाइट पर जारी अपडेट के अनुसार जो उम्मीदवारों बिटसैट 2020 के लिए अपने आवंटित परीक्षा तिथि, समय और केंद्र में परिवर्तन करना चाहते हैं वे एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये निर्देशों के अनुसार ऑफिशियल ईमेल आईडी, fic.fd@pilani.bits-pilani.ac.in पर ईमेल भेजकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बिट्स पिलानी द्वारा इस तरह के आवेदनों पर अंतिम निर्णय 21 सितंबर 2020 तक उम्मीदवारों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।Posted By: Rishi Sonwalडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran September 14, 2020 04:45 UTC