भारतीय पुरुष टीम ने शुक्रवार को एशियाई टीम चैंपियनिशप में थाईलैंड को 3-2 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने यह जीत शुरुआत दो मुकाबले गंवाने के बाद हासिल की. 18 साल के लक्ष्य सेन ने फिर एकल वर्ग में सुपन्यू अवइहिगसानोन को 21-19, 21-18 से हरा स्कोर बराबर कर दिया. सेमीफाइनल में भारत का सामना शनिवार को मौजूदा विजेता इंडोनेशिया से होगा. इंडोनेशिया ने दिन के पहले पहर में मेजबान फिलिपींस को 3-0 से हराया
Source: NDTV February 14, 2020 18:45 UTC