B S Yediyurappa: शपथ लेते ही ऐक्शन में येदियुरप्पा, जुलाई में जारी आदेशों पर अमल न करने का आदेश - do not implement orders issued in month of july orders b s yediyurappa - News Summed Up

B S Yediyurappa: शपथ लेते ही ऐक्शन में येदियुरप्पा, जुलाई में जारी आदेशों पर अमल न करने का आदेश - do not implement orders issued in month of july orders b s yediyurappa


हाइलाइट्स शपथ लेते ही ऐक्शन मोड में आ गए हैं कर्नाटक के सीएम बी एस येदियुरप्पायेदियुरप्पा ने पिछली कुमारस्वामी सरकार के कई फैसलों पर लगाई अस्थायी रोकयेदियुरप्पा ने राज्य के किसानों को साल में दो बार 2000 रुपये देने का ऐलान कियामंत्रिमंडल के गठन के लिए अमित शाह से सलाह करने दिल्ली जाएंगे येदियुरप्पाशपथ लेने के बाद येदियुरप्पा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंसकर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सभी विभागों के प्रमुखों को नए प्रॉजेक्ट्स से जुड़े कुमारस्वामी सरकार द्वारा इस महीने जारी किए गए आदेशों को अगली समीक्षा तक स्थगित रखने का निर्देश दिया है। शपथ लेते ही उन्होंने सूबे के किसानों को बड़े तोहफे का ऐलान किया। येदियुरप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के अलावा दो हजार रुपये की दो किस्तें अलग से दी जाएंगी।येदियुरप्पा ने उन सभी ट्रांसफर पर रोक लगा दी है, जिन्हें मंजूरी तो मिल गई थी लेकिन क्रियान्वित नहीं किया गया था। विभिन्न विभागों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों और सचिवों को लिखे पत्र में मुख्य सचिव टी एम विजय भास्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जुलाई, 2019 में जिन भी नई परियोजनाओं को लेकर आदेश जारी किया गया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से अगली समीक्षा तक स्थगित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन तबादला प्रस्तावों को जुलाई में मंजूर किया गया लेकिन लागू नहीं किया गया, उन्हें अगले आदेशों तक रोक दिया जाए।शपथ ग्रहण के बाद येदियुरप्पा ने कहा, 'राज्य के जिन लोगों ने मुझे सीएम बनने का मौका दिया, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। मेरा मुख्यमंत्री का पद राज्य के लोगों के प्रति सम्मान है। मैं 29 जुलाई को 10 बजे बहुमत साबित करूंगा और फाइनैंस बिल पास करवाऊंगा।' येदियुरप्पा ने यह भी बताया कि उन्होंने फैसला लिया है कि राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के अलावा उनको राज्य सरकार की ओर से 2000 रुपये की दो किस्तें दी जाएंगी।आपको बता दें कि बेंगलुरु स्थित राजभवन में राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलाई। विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए येदियुरप्पा को 31 जुलाई तक का वक्त दिया गया है। शपथ के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि वह 29 जुलाई यानी सोमवार को बहुमत साबित करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक के चौथी बार मुख्यमंत्री बने बी. येदियुरप्पा को बधाई दी और विश्वास जताया कि पार्टी राज्य में उनके नेतृत्व में स्थिर, किसान समर्थक और विकासोन्मुखी सरकार देगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट किया, 'कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बी. येदियुरप्पा को बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में बीजेपी राज्य में स्थिर, किसान समर्थक और विकासोन्मुखी सरकार देगी। मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वास्त करता हूं कि बीजेपी उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।'कांग्रेस और जेडीएस ने येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए येदियुरप्पा ने सूबे के सभी विधायकों को न्योता दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री एच. कुमारस्वामी और कांग्रेस के विधायक दल के नेता सिद्धारमैया को भी न्योता भेजा गया था लेकिन दोनों नेता कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए। फिलहाल येदियुरप्पा के अलावा किसी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई है। इसके बारे में येदियुरप्पा ने कहा है कि वह अमित शाह से मुलाकात के बाद इस बारे में फैसला लेंगे।


Source: Navbharat Times July 26, 2019 13:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */