Ayodhya: ram mandir shankaracharya swaroopanand saraswati ready for ayodhya kooch after basant panchmi - शंकराचार्य स्वरूपानंद का ऐलान- बसंत पंचमी के बाद राम मंदिर शिलान्यास के लिए अयोध्या कूच - News Summed Up

Ayodhya: ram mandir shankaracharya swaroopanand saraswati ready for ayodhya kooch after basant panchmi - शंकराचार्य स्वरूपानंद का ऐलान- बसंत पंचमी के बाद राम मंदिर शिलान्यास के लिए अयोध्या कूच


प्रयागराज में चल रहे कुंभ के बीच अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा गरमाया हुआ है। द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने सरकार और अदालत के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि मंदिर निर्माण की कमान वह खुद संभालने जा रहे हैं। उन्होंने अगले महीने हजारों भक्तों के साथ अयोध्या कूच कर वहां राम मंदिर के शिलान्यास का ऐलान किया है। इस दौरान शंकराचार्य ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए वह अयोध्या के शिलान्यास कार्यक्रम को किसी सूरत में नहीं टालेंगे और जरूरत पड़ने पर जेल जाने को भी तैयार रहेंगे।शंकराचार्य स्वरूपानंद ने सभी रामभक्तों से एक-एक पत्थर के साथ अयोध्या में प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। शंकराचार्य ने कहा कि उनके शिलान्यास कार्यक्रम से अगर लोकसभा चुनावों में किसी पार्टी को फायदा या नुकसान होता है तो इसकी उन्हें कोई फिक्र नहीं होगी।द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद शनिवार रात ही कुंभनगरी प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर बनाना अब किसी के बस की बात नहीं, इसलिए वह खुद आगे आकर पहल करने जा रहे हैं। शंकराचार्य ने कहा कि वह बसंत पंचमी के शाही स्नान के बाद प्रयागराज के कुंभ मेले से सीधे अयोध्या के लिए कूच करेंगे।स्वरूपानंद ने कहा कि अयोध्या में वह अपने साथ शिलाएं भी ले जाएंगे, जिनसे भव्य राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। वह जिन चार शिलाओं के साथ शिलान्यास करेंगे, उनके पूजन का काम पूरा हो चुका है। शिलान्यास कार्यक्रम में पूरे देश से लोग एक-एक शिलाओं के साथ अयोध्या पहुंचेंगे।शंकराचार्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस दौरान अगर सरकार जोर-जबरदस्ती कर उन्हें शिलान्यास करने से रोकेगी तो मंदिर के लिए वह जेल जाने को भी तैयार रहेंगे। स्वरूपानंद ने इस दौरान कहा कि अयोध्या कूच की तारीख का ऐलान वह कुंभ मेले में 28 से 30 जनवरी तक होने वाली अपनी धर्मसंसद में करेंगे।


Source: Navbharat Times January 20, 2019 07:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */