फिल्म ने न सिर्फ लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है बल्कि निर्देशक-निर्माताओं की झोली को भी भर दिया. पूरी दुनिया में एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) को मिल रहे प्यार के बदौलत फिल्म ने दो हफ्तों के भीतर हॉलीवुड की ऑल टाइम हिट ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) साल 2019 की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है और हॉलीवुड की आठवीं ऑल टाइम ब्लॉक बस्टर फिल्म बन गई है. एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame)के लिए खास बात ये है कि फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 2 हफ्ते ही हुए हैं. बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) को डायरेक्टर जोड़ी एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है.
Source: NDTV May 10, 2019 01:52 UTC