Asus ZenFone 6 हुआ लॉन्च, रोटेटिंग कैमरा से है लैस - News Summed Up

Asus ZenFone 6 हुआ लॉन्च, रोटेटिंग कैमरा से है लैस


खास बातें Asus ZenFone 6 में है डुअल कैमरा सेटअप के साथ रोटेटिंग मॉड्यूल एंड्रॉयड पाई पर आधारित जे़न यूआई 6 पर चलता है Asus ZenFone 6 Asus ZenFone 6 के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैंAsus ZenFone 6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। Asus ने गुरुवार को स्पेन में आयोजित इवेंट के दौरान असूस ज़ेनफोन 6 से पर्दा उठाया है। ZenFone 6 पिछले साल लॉन्च हुए कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZenFone 5Z का अपग्रेड वर्जन है। Asus ZenFone 6 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो रोटेटिंग कैमरा सेटअप से लैस है। फोन के फ्रंट पैनल पर बेज़ल को कम करने और फुल-स्क्रीन देने के मकसद से कंपनी ने अपने असूस ज़ेनफोन 6 में फ्लिपिंग कैमरा को चुना है। फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है लेकिन सेल्फी लेने के लिए यह रोटेट हो जाता है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि Asus अपनी प्रतिद्धंदी कंपनी Samsung के नक्शेकदम पर चल रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि सैमसंग ने भी पिछले महीने रोटेटिंग कैमरा वाले गैलेक्सी ए80 को लॉन्च किया था।Asus ZenFone 6 की कीमतअसूस ज़ेनफोन 6 की शुरुआती कीमत 499 यूरो ( लगभग 39,100 रुपये) है। इस दाम में 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा, इसके 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 559 यूरो ( लगभग 43,800 रुपये) और इसका टॉप वेरिएंट 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस है और इसकी कीमत 599 यूरो ( लगभग 47,000 रुपये) है।Asus ZenFone 6 अब असूस ई-शॉप पर उपलब्ध है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आखिर असूस ज़ेनफोन 6 को भारत कब लाया जाएगा। Asus ने बताया कि फोन के दो कलर वेरिएंट हैं - मिडनाइट ब्लैक और ट्विलाइट सिल्वर।Asus ZenFone 6 स्पेसिफिकेशनडुअल-सिम (नैनो) वाला असूस ज़ेनफोन 9 एंड्रॉयड पाई पर आधारित जे़न यूआई 6 पर चलता है। कंपनी का वादा किया है कि इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड क्यू और एंड्र्रॉयड आर में अपग्रेड किया जाएगा। कंपनी ने एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम को ज्वाइन कर लिया है।Asus ZenFone 6 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत है। असूस ज़ेनफोन 6 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और ऐड्रेनो 640 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।अब बात कैमरा सेटअप की। फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.79 है और यह लेसर फोकस के साथ आता है, साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है। Asus ब्रांड के इस फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है।फोन में डुअल स्पीकर्स के साथ डुअल स्मार्ट एंप्लीफायर और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक है। फोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज (UFS 2.1) है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2टीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ZenFone 6 में यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एसी (वाई-फाई 5), ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और जीपीएस शामिल है।फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.1x75.11x8.1-9.1 मिलीमीटर और वज़न 190 ग्राम है। फोन के ऊपरी और निचले हिस्से में स्टीरियो स्पीकर्स हैं, साथ ही नोटिफिकेशन एलईडी लाइट भी दी गई है।


Source: NDTV May 17, 2019 04:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */