शैलजा ने 60 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है।- तमिलनाडु की कोयम्बटूर दक्षिण सीट से दक्षिण भारतीय सुपरस्टार और मक्कल नीधि मैयम (MNM) के अध्यक्षकमल हासन भाजपा की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन से 17,030 वोटों से आगे चल रहे हैं।- थवानूर (Thavanoor) से केटी जलील को मिली जीत- तमिलनाडु में 10 साल से विपक्ष में रही DMK चल रही आगे- पुडुचेरी में 5 सीटों पर ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस व 3 पर भाजपा और 1 सीट पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) को जीत मिली है।- BJP के नमस्सिवायम ने पुडुचेरी के मन्नाडिपेट सीट पर जीत हासिल की।BJP's A Namassivayam wins from Mannadipet constituency in Puducherry "I am thankful to the voters for electing me as their representative. NDA will take up welfare activities for people of Puducherry and continue to work for them," he says pic.twitter.com/AQjMmKhfV3 — ANI (@ANI) May 2, 2021- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमिलनाडु में जीत के लिए DMK नेता एम के स्टालिन को शुभकानाएं दी।- केरल में 1 सीट पर CPI (M) व 1 पर इंडियन नेशनल लीग को जीत हासिल हुई है।- CPI(M) नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने केरल की जनता को LDF पर एक बार और विश्वास दिखाने के लिए शुक्रिया कहा।- तमिलनाडु मे मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी व उपमुख्मंत्री ओ पन्नीरसेल्वम अपनी-अपनी सीटों पर आगे हैं।- केरल में मतगणना से मिल रहे संकेतों से LDF को ऐतिहासिक जीत मिलने की संभावना बन रही है। फिलहाल पार्टी 85 सीटों पर आगे है।दोपहर 1 बजे तक के अपडेट-- चुनाव आयोग ने संबंधित राज्य के मुख्य सचिवों को इस तरह की सभाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है।ECI takes serious note of reports coming in of congregation(s) of people to celebrate anticipated victory. He is also the party's candidate from Puthuppally Assembly constituency. Counting of votes for #AssemblyElections2021 to be held today. pic.twitter.com/3LgzfPxBuo- तमिलनाडु में मतगणना चेन्नई के मतगणना केंद्र में होगी वहीं पुडुचेरी में लॉजपेट (Lawspet) में मतगणना के लिए चहल-पहल सुबह से दिख रही है।चुनाव आयोग के ये हैं निर्देशकोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के दौरान या उसके बाद सभी तरह की विजयी जुलूसों पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियों को लेकर भी दिशानिर्देश दिए हैं। इसके तहत मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ पर रोक लगाई गई है। जीत का प्रमाणपत्र लेने के लिए जाने वाला विजेता उम्मीदवार केवल दो लोगों के साथ ही जा सकता है। बगैर RT-PCR टेस्ट के किसी भी पोलिंग एजेंट को मतगणना केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही उन्हें पीपीई किट पहनना अनिवार्य है।बंगाल में खेला होबे या आसोल परिवर्तन ?
Source: Dainik Jagran May 02, 2021 01:01 UTC