Asia Cup: कभी नहीं भूलेगा हिंदुस्तान, जब बांग्लादेश ने किया टीम इंडिया का अपमान - News Summed Up

Asia Cup: कभी नहीं भूलेगा हिंदुस्तान, जब बांग्लादेश ने किया टीम इंडिया का अपमान


नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा। शुक्रवार को होने वाले इस खिताबी मुकाबले से पहले बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया। ये पहला मौका नही है जब भारत और बांग्लादेश की टीम एशिया कप का फाइनल खेलेंगी। इससे पहले भी 2016 में खेेले गए एशिया कप का फाइनल इन दोनों टीमों के बीच ही हुआ था। 2016 में खेले गए एशिया कप के फाइनल मैच से पहले बांग्लादेशी फैंस ने एक ऐसी हरकत की थी, जिसकी आलोचना पूरी दुनिया ने की थी। बांग्लादेशी फैंस ने टीम इंडिया की बेइज्जती की थी।बांग्लादेशी फैंस ने किया धौनी का अपमान2016 में जो एशिया कप खेला गया था, वो टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। इसके अलावा जितने भी एशिया कप खेले गए हैं वो सभी 50-50 ओवर के फॉर्मेट में खेले गए हैं। 2016 का खिताबी मुकाबला इस बार की तरह ही भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच होना था, लेकिन इस खिताबी जंग से पहले बांग्लादेशी फैंस ने एक ऐसी हरकत की जो बर्दाश्त करने लायक नहीं थी। बांग्लादेशी फैंस ने टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का ऐसा पोस्टर बनाया जिसमें उनकी कटी हुई गर्दन बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद के हाथों में थी। उस समय महेंद्र सिंह धौनी टीम इंडिया के कप्तान थे और भारतीय कप्तान का ये अपमान पूरे देश की बेइज्जती थी। हालांकि बांग्लादेशी फैंस की इस हरकत की वजह से उन्हें चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा था।टीम इंडिया ने ऐेसे लिया बदलाभले ही बांग्लादेशी फैंस ने धौनी की कटी हुई गर्दन का पोस्टर बनाया हो, लेकिन खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया नेे बांग्लादेश को 8 विकेट से धूल चटाकर न सिर्फ एशिया कप की ट्रॉफी उठाई बल्कि अपनी टीम और अपने कप्तानी की बेइज्जती का बदला भी लिया। मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेल गए बारिश से प्रभावित इस मैच में बांग्लादेश ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाए। 121 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने शिखर धवन के 60 और विराट कोहली के नाबाद 41 रन की बदौलत 13.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। मजेदार बात ये रही की धौनी ने ही इस मैच का विनिंग शॉट लगाया था। धौनी ने अल अमीन हुसैन की गेंद पर छक्का लगाते हुए टीन इंडिया की झोली में छठा एशिया कप डाल दिया। इस छक्के के साथ ही माही ने बांग्लादेशी फैंस को करार जवाब भी दिया।बांग्लादेशी फैंस पहले भी करते रहे हैं ऐसा2016 के एशिया कप फाइनल से पहले भी बांग्लादेशी फैंस भारतीय खिलाड़ियों की बेइज्जती करते रहे हैं। 2015 में बांग्लादेश की टीम ने पहली बार भारत को हराकर वनडे सीरीज़ जीती थी। इस सीरीज़ को जीतने के बाद बांग्लादेशी फैंस जीत के नशे में इतने चूर हो गए कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की बेइज्जती तक कर डाली। बांग्लादेशी फैंस ये भूल गए कि क्रिकेट का खेल मैदान के अंदर खेला जाता है। वो ये भी भूल गए कि क्रिकेट को जेंट्लमैंस गेम भी कहा जाता है। सीरीज़ जीत का नशा इन फैंस पर ऐसा चढ़ा कि उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों का एक ऐसा पोस्टर बनाया जिसमें उनके आधे बाल और आधी मूंछे गायब थी। हालांकि बांग्लादेशी फैंस के इस कदम के बाद क्रिकेट जगत में काफी आलोचना भी हुई थी।क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करेंखेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Pradeep Sehgal


Source: Dainik Jagran September 27, 2018 08:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */