Asaduddin Owaisi: बीजेपी की जीत पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, 'इस बार ईवीएम नहीं, हिंदुओं के दिमाग में हुई हेराफेरी' - asaduddin owaisi blames hindus for bjp's landslide victory in loksabha chunav 2019 - News Summed Up

Asaduddin Owaisi: बीजेपी की जीत पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, 'इस बार ईवीएम नहीं, हिंदुओं के दिमाग में हुई हेराफेरी' - asaduddin owaisi blames hindus for bjp's landslide victory in loksabha chunav 2019


AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: Election Commission must show their independence, I believe VVPATs should be 100% (10… https://t.co/UtdxlZzmo8 — ANI (@ANI) 1558617323000लोकसभा चुनाव परिणामों के लिए जारी वोटों की गिनती के बीच जहां एक ओर बीजेपी के लिए बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। दूसरी ओर अब आरोप लगाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे उम्मीद है अगर वीवीपैट की पर्चियों का मिलान किया जाए, तो 100 फीसदी सही निकलेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता दिखाकर वीवीपैट पर्चियों का मिलान करना चाहिए।उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता दिखानी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि अगर वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाए, तो आंकड़ा 100 फीसदी सही निकलेगा।' उन्होंने बीजेपी की जीत के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार बताते हुए कहा, 'इस बार ईवीएम में हेराफेरी नहीं हुई है, हिंदुओं के दिमाग में हेराफेरी की गई है।'असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार थे और यहां वह करीब पौने 3 लाख वोटों से जीत की ओर बढ़ रहे हैं। ओवैसी को यहां 5,06,864 वोट मिले, तो दूसरे नंबर पर रहने वाले बीजेपी के डॉ. भगवंत राव को 2,32,911 वोट मिले हैं।बता दें कि दक्षिण भारत के राज्यों में कर्नाटक को छोड़कर बाकी जगहों पर बीजेपी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि बीजेपी की अगुआई में एनडीए ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी अकेले दम पर ही 300 पार पहुंचती दिख रही है। अगर मौजूदा रुझान अंतिम परिणामों में परिवर्तित हुए तो बीजेपी 2014 के अपने प्रदर्शन में सुधार कर ज्यादा सीटें जीतेगी। 2014 में बीजेपी ने लोकसभा की 543 सीटों में से 282 सीटें जीती थीं। एनडीए 2014 की 336 सीटों के मुकाबले 343 सीटों पर काबिज होता दिख रहा है।


Source: Navbharat Times May 23, 2019 14:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...