Arvind Kejriwal Vs ED: अरविंद केजरीवाल पर शाम 4 बजे आएगा कोर्ट का फैसला, समन नहीं मानने पर ईडी ने लगाई थी याचिका - News Summed Up

Arvind Kejriwal Vs ED: अरविंद केजरीवाल पर शाम 4 बजे आएगा कोर्ट का फैसला, समन नहीं मानने पर ईडी ने लगाई थी याचिका


Arvind Kejriwal Vs ED: अरविंद केजरीवाल पर शाम 4 बजे आएगा कोर्ट का फैसला, समन नहीं मानने पर ईडी ने लगाई थी याचिकाबार-बार समन का उल्लंघन किया तो ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां शाम को सुनवाई होगी और चार बजे फैसला सुनाया जाएगा।HighLights दिल्ली शराब घोटाले में बढ़ सकती हैं केजरीवाल की समस्या 5 समन जारी करने के बाद भी ईडी के सामने नहीं हुए पेश AAP का आरोप, परेशान कर रही केंद्र सरकारएजेंसी. नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए बुधवार का दिन अहम होने जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट शाम 4 बजे फैसला सुनाएगी।दिल्ली शराब घोटाले की जांच की सिलसिले में ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ अब तक पांच समन जारी किए हैं। हर बार केजरीवाल ने यह कहते हुए पेश होने से इनकार कर दिया कि समन गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित हैं।जब बार-बार समन का उल्लंघन किया तो ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां शाम को सुनवाई होगी और चार बजे फैसला सुनाया जाएगा।क्या आज गिरफ्तार हो जाएंगे अरविंद केजरीवालकोर्ट के फैसले पर बहुत कुछ निर्भर करेगा कि क्या आगे क्या होगा? कोर्ट केजरीवाल को समन का सम्मान करने के लिए कहता है तो छठा नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद ईडी किसी भी वक्त केजरीवाल से पूछताछ करने पहुंच सकती है। आम आदमी पार्टी आशंका जता चुकी है कि केजरीवाल को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।


Source: Dainik Jagran February 07, 2024 06:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */