Army Day 2022 : सेना दिवस पर पीएम मोदी ने की सेना की तारीफ, तीनों सेना प्रमुखों ने भी शहीदों को किया नमन - News Summed Up

Army Day 2022 : सेना दिवस पर पीएम मोदी ने की सेना की तारीफ, तीनों सेना प्रमुखों ने भी शहीदों को किया नमन


नई दिल्ली (पीटीआई)। Army Day 2022 : भारत में आज 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना की सराहना करते हुए साहसी सैनिकों, सम्मानित दिग्गजों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही कहा कि भारतीय सेना अपनी बहादुरी और पेशेवराना अंदाज के लिए जानी जाती है। राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में भारतीय सेना के अमूल्य योगदान के साथ शब्द न्याय नहीं कर सकते।Delhi | Chief of Armed Forces - General Manoj Mukund Naravane (Army), Air Chief Marshal VR Chaudhari (Air Force), and Admiral R Hari Kumar (Navy) lay wreath at the National War Memorial on the occasion of #ArmyDay pic.twitter.com/Ws8vCLjNzm January 15, 2022वहीं इस अवसर पर तीनाें सशस्त्र बलों के प्रमुख - जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (सेना), एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (वायु सेना), और एडमिरल आर हरि कुमार (नौसेना) ने सेना दिवस को चिह्नित करने के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर मत्था टेका। इसके साथ ही उन्होंने वीर बहादुरों को सेल्यूट किया।आज ही एम करियप्पा ने संभाली थी भारतीय सेना की कमानसेना दिवस 15 जनवरी को फील्ड मार्शल के एम करियप्पा को भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने 1949 में अपने ब्रिटिश पूर्ववर्ती की जगह ली थी। भारतीय सेना के जवान प्रतिकूल इलाकों में सेवा करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं सहित मानवीय संकट के दौरान साथी नागरिकों की मदद करने में सबसे आगे हैं। भारत को विदेशों में भी शांति अभियानों में सेना के शानदार योगदान पर गर्व है।


Source: Dainik Jagran January 15, 2022 16:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */