Apple iPhone XR Assembled in India- ऐपल भारत में असेंबल कर रहा है iPhone XR, नई रिपोर्ट में दावा - News Summed Up

Apple iPhone XR Assembled in India- ऐपल भारत में असेंबल कर रहा है iPhone XR, नई रिपोर्ट में दावा


पिछले सप्ताह सामने आया था कि ऐपल ने भारत में मौजूद अपने फॉक्सकॉन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, चेन्नै में iPhone XR का प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस प्लांट में iPhone XR की असेंबलिंग पहले ही शुरू हो गई है। Wall Street Journal की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल ने चीन के अलावा बाकी देशों में भी अपनी सप्लाई चेन बढ़ाने पर काम पहले ही शुरू कर दिया है।चीन और यूएस के बीच चल रही ट्रेड वॉर के बीच ऐपल अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को चीन से भारत शिप्ट करना बेहतर समझ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सकॉन प्लांट में ऐपल पहले ही सॉफेस्टिकेटेड स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर चुका है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऐपल ने अपने इस एक्सपेरिमेंट को सबसे पहले iPhone 6S और iPhone 7 मॉडल्स यूरोप एक्सपोर्ट करने के साथ शुरू किया था। अब कहा गया है कि iPhone XR और iPhone 11 भी भारत में मैन्युफैक्चर किए जाएंगे।iPhone XR में 6.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1292x828 पिक्सल है। लेकिन यूजर्स को इसमें 3डी टच का मजा नहीं मिलेगा। आईफोन XR में ए12 बायॉनिक प्रोसेसर दिया गया है। फोन में फेसआईडी, टच टू वेकअप और ड्यूल सिम जैसे फीचर्स मिलते हैं। फटॉग्रफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.8, फोकस पिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। इसमें स्मार्ट एचडीआर, डेप्थ कंट्रोल के साथ पोर्ट्रेट मोड, अडवांस्ड बोकेह और विडियोज में ऐक्टेंडेड डायनामिक रेंज जैसे फीचर्स मिलते हैं।आईफोन XR 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई अडवांस्ड, ड्यूल सिम और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।आईफोन XR 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलता है। यह वाइट, ब्लैक, ब्लू, येलो, रेड और कोरल कलर्स में उपलब्ध है। अगर आपको उम्मीद है कि भारत में असेंबल होने के चलते इन स्मार्टफोन्स की कीमत में कमी आएगी तो ऐसा नहीं है। ऐपल ने भारत में असेंबल हो रहे पिछले डिवाइसेज की कीमत में भी कोई कटौती नहीं की है।


Source: Navbharat Times October 21, 2019 17:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...