Anurag Kashyap Allegations: अनुराग कश्यप पर पीड़ित एक्ट्रेस ने लगाया आरोप, अब कही ये बातनई दिल्ली, जेएनएनl एक फिल्म अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने उन्हें दो से अधिक बार अपने घर बुलाया और दूसरी मुलाकात में उनके साथ जबरजस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता ने यह भी बताया कि अनुराग ने उनके यह भी कहा कि लड़कियों को मेरे साथ मजा आता है। एक एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे अपने घर बुलाया और यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डालाl अभिनेत्री ने हाल ही में एक समाचार चैनल के साथ बातचीत में और भी बहुत सी बातें खुलकर कही है।अभिनेत्री ने आगे कहा कि अनुराग ने उन्हें मनाने की कोशिश की और शर्म महसूस नहीं करने का आग्रह किया। अभिनेत्री ने समाचार चैनल से कहा, 'अनुराग कश्यप ने उन्हें अगली बार फिर से बुलाया, और तब उनके साथ जबरजस्ती करने की कोशिश की। एक्ट्रेस ने आपबीती बताते हुए कहा,'जब मैंने असहज महसूस किया, तो उन्होंने मुझसे कहा कि आपको शरमाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि मेरे पहचान की लड़कियां हर समय ऐसा करती हैं। वे सिर्फ एक कॉल दूर हैं, वे मेरे साथ अच्छा समय बिताने आ जाएंगी।'क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं ।मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं ।१/४ — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020अनुराग कश्यप ने सभी आरोपों को बकवास बताया हैl उन्होंने इसे 'आधारहीन' कहा है, ट्विटर का एक वर्ग अनुराग कश्यप के खिलाफ जमकर कमेंट्स कर रहा है।#WATCH: He made me feel uncomfortable. I felt bad about it, whatever happened shouldn't have happened. If someone approaches you for work,it doesn't mean the person is prepared for anything: Actor Payal Ghosh on her allegation of sxual harassment against Filmmaker Anurag Kashyap pic.twitter.com/rL0C1AHZNe — ANI (@ANI) September 20, 2020अनुराग की अच्छी दोस्त तापसी पन्नू को भी उनका समर्थन करने के लिए क्रूरता पूर्वक ट्रोल किया जा रहा है। तापसी ने ट्वीट किया था, 'मेरे दोस्त मैंने आपके बड़ा नारीवादी नहीं देखा हैं। फिल्म के एक और सेट पर जल्द ही मिलते है, जिसमें दिखाएंगे कि आपके द्वारा बनाई गई दुनिया में महिलाएं कितनी शक्तिशाली और महत्वपूर्ण होती हैं।For you, my friend , are the biggest feminist I know. See you on the sets soon of yet another piece of art that shows how powerful and significant women are in the world you create :) 🤗 https://t.co/M9AgMDHTPH" rel="nofollow — taapsee pannu (@taapsee) September 20, 2020अनुराग कश्यप के खिलाफ अभिनेत्री ने कुछ ज्वलंत विवरणों का खुलासा किया है। इसके बारे में ट्वीट करते हुए अभिनेत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को टैग किया है। इसके अलावा पीड़िता ने एक समाचार चैनल को दिए अपने वीडियो साक्षात्कार का लिंक शेयर किया है, जहां उन्होंने ये चौंकाने वाले आरोप लगाए है।Posted By: Rupesh Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran September 20, 2020 10:07 UTC