Anuradha Paudwal Son Aditya Passes Away: 35 साल की उम्र में अनुराधा पौडवाल के बेटे का निधननई दिल्ली, जेएनएन। Singer Anuradha Son Aditya Paudwal Died: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बीते कई महनों से बुरी खबरें आने का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक स्टार्स के निधन की खबरों ने सभी को हिला कर रख दिया है। वहीं अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे का निधन हो गया है। 35 साल के आदित्य पौडवाल पिछले काफी समय से किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे।आदित्य पौडवाल के निधन पर शंकर महादेवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'यह सुनकर काफी दुखी हूं! हमारे सबसे प्रिय आदित्य पौडवाल अब नहीं रहें!! इस बात पर मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं! क्या कमाल के संगीतकार थे और कितने प्यारे इंसान थे!! मैंने अभी एक गीत गाया था जो दो दिन पहले उनके द्वारा इतनी खूबसूरती से प्रोग्राम किया गया था!
Source: Dainik Jagran September 12, 2020 06:23 UTC