Amit Shah Kolkata Road Show: पश्चिम बंगाल हिंसा: एक दिन में दिखी चुनाव आयोग और पुलिस की तेजी, जानें क्या-क्या हुआ - steps taken up after west bengal violence by election commission and police force - News Summed Up

Amit Shah Kolkata Road Show: पश्चिम बंगाल हिंसा: एक दिन में दिखी चुनाव आयोग और पुलिस की तेजी, जानें क्या-क्या हुआ - steps taken up after west bengal violence by election commission and police force


शाह के रोड शो के दौरान भड़की थी हिंसाXपश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार तय सीमा से एक दिन पहले ही आज शाम थम जाएगा। कोलकाता की चुनावी हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने बुधवार शाम को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए राज्य में चुनाव प्रचार का एक दिन काट दिया था। चुनाव आयोग के इस फैसले पर सियासी घमासान शुरू हो चुका है। कांग्रेस का सीधा आरोप है कि चुनाव आयोग को ऐसा करने का अधिकार नहीं है। आइए समझते हैं पूरा मामला...चुनाव आयोग ने बुधवार को तीन बड़े फैसले लिए, जिनमें सबसे बड़ा फैसला था राज्य में चुनाव प्रचार समय से एक दिन पहले ही रोकने का। प्रचार अभियान शुक्रवार को शाम 6 बजे खत्म होना था लेकिन स्थिति को देखते हुए आयोग ने गुरुवार रात 10 बजे ही प्रचार रोकने का आदेश दे दिया। आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 में दी गईं शक्तियों का इस्तेमाल कर 'स्वतंत्र और निर्विवाद चुनाव कराने' के लिए यह फैसला किया।इसके अलावा आयोग ने बड़ा फेरबदल करते हुए सीआईडी के एडीजी राजीव कुमार को रिलीव कर दिया। उन्हें गुरुवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय गृह मंत्रालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि राजीव कुमार को लेकर राज्य में पहले से ही विवाद चल रहा था। 3 फरवरी को केंद्र और राज्य के बीच कुमार को लेकर तनातनी हो गई थी। कुमार उस वक्त पुलिस कमिश्नर थे। उनके घर सीबीआई अधिकारी पहुंच गए थे। हालात ऐसे हो गए थे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फौरन उनके घर पहुंच गई थीं। इसके बाद 19 फरवरी को राज्य सरकार ने कुमार को कमिश्नर के पद से हटा दिया था और उनकी जगह पहले अनुज शर्मा को और फिर शर्मा की जगह राजेश कुमार को नियुक्त किया गया।आयोग ने एक और कदम उठाते हुए गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य को भी रिलीव कर दिया गया। उनकी जगह मुख्य सचिव मलय डे को कार्यभार सौंपा गया है। आयोग का कहना है कि भट्टाचार्य ने आयोग को लिखा था कि केंद्रीय बल अपने बल का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। आयोग का मानना था कि ऐसा करके भट्टाचार्य ने चुनावी प्रक्रिया में दखल दिया था।पुलिस प्रशासन ने भी दो दिन के अंदर धर-पकड़ तेज कर दी। जोरासांको पुलिस स्टेशन में कॉलेज स्ट्रीट पर हुए बवाल पर स्वत: संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली। एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में विद्यासागर कॉलेज के सेकंड इयर की छात्रा शाश्वती मोंडल ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दंगा करने, उत्पात करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया है। न्यूज मार्केट पुलिस स्टेशन में भी चुनाव आयोग की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है।


Source: Navbharat Times May 16, 2019 04:57 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */