Amit Jani: हिंदूवादी नेता अमित जानी को मिली धमकी भरी चिट्ठी- कमलेश तिवारी के बाद अगला नंबर तुम्हारा - uttar pradesh navnirman sena president amit jani received death threats - News Summed Up

Amit Jani: हिंदूवादी नेता अमित जानी को मिली धमकी भरी चिट्ठी- कमलेश तिवारी के बाद अगला नंबर तुम्हारा - uttar pradesh navnirman sena president amit jani received death threats


उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है। बुर्काधारी एक महिला रविवार शाम को सेक्टर 15ए स्थित उनके कॉरपोरेट हाउस पहुंची और गार्ड को धमकी भरा पत्र पकड़ाकर लौट गई। पत्र देने की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।अमित जानी की ओर से पुलिस में दी गई शिकायत में बताया गया कि रविवार शाम करीब 5 बजे वह सेक्टर-15ए में स्थित कॉरपोरेट टावर में बैठे थे। इसी दौरान ऑटो से एक बुर्काधारी महिला वहां पहुंची और गेट पर आकर बेल बजाई। बेल सुनकर गार्ड ने मेन गेट खोला तो महिला ने उसे एक लिफाफा दिया और कहा कि इसे अमित जानी को दे देना। इसके बाद महिला तुरंत ऑटो में बैठकर वहां से चली गई।पत्र में लिखा था कि कमलेश तिवारी के बाद अब अगला नंबर उसका है। योगी की छाती पर चढ़कर कमलेश को मारा था, अब मोदी की छाती पर चढ़कर तुझे मारेंगे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गार्ड और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि अमित जानी की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


Source: Navbharat Times October 20, 2019 17:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */