Ambala News: भगवती जागरण में रातभर झूमे श्रद्धालु - News Summed Up

Ambala News: भगवती जागरण में रातभर झूमे श्रद्धालु


{"_id":"6473b4733fe7f06d6b0978e7","slug":"devotees-danced-throughout-the-night-in-bhagwati-jagran-ambala-news-c-36-1-amb1001-4071-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: भगवती जागरण में रातभर झूमे श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}बराड़ा। कस्बा की शिव सेवा मंडल सिंहपुरा के तत्वाधान में शनिवार रात्रि को आयोजित 9वें विशाल भगवती जागरण रविवार अलसुबह पूर्ण श्रद्धा और विधि विधान से संपन्न हो गया।मां ज्वाला जी से मां की पवित्र ज्योत का श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़े व नृत्य करते हुए स्वागत किया। धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ सायं सात बजे भंडारे के उपरांत पूजा, अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान के साथ किया। रात्रि 9 बजे से प्रारंभ हुए जागरण में समस्त रात्रि राणा जागरण मंडली करनाल से विशेष रूप से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक और उपदेशक महेश राणा, हरविंदर हरियाणवी, विक्रम, शिवम और दिक्षु राणा ने मां की महिमा और स्तुति गान, प्रवचन, प्रसंग व्याख्या करके मां भक्तों में अमृतवाणी का संचार किया।इस बीच थोड़े-थोड़े अंतराल पर कलाकारों ने मां तथा अन्य देवी-देवताओं के विभिन्न स्वरूपों का मंचन कर श्रद्धालुओं को भक्तिभाव से रोमांचित किया। इससे जागरण में पहुंचे भक्तजन और मातृशक्ति भी झूम-झूम कर मां को रिझाने में जुट गई। प्रात: आरती, वंदना के पश्चात सभी भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण कर मां का आशीर्वाद लिया। जागरण में प्रसिद्ध शिल्पकारों द्वारा निर्मित माता का दरबार व अन्य सुंदर झांकियां श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।कार्यक्रम के अंत में जजपा नेता मनदीप बोपाराय ने भजन मंडली को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। धार्मिक आयोजन के सफल संचालन में शिव सेवा मंडल के प्रधान लक्की भराड़ा, रिशु मदान, रोहित, गौरव, बंटी, नितिन, काका, गगन, पवन मदान, कमल, सन्नी, नरेश तथा हर्ष आदि पदाधिकारियों और सेवकों का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।


Source: Dainik Jagran May 29, 2023 02:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...