खास बातें अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है 7500 से ज्यादा तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हो चुका है यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजमा किए गए हैंअमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई. 7,500 से ज्यादा तीर्थयात्री वार्षिक अमरनाथ यात्रा करने के लिए हिमालय की पवित्र गुफा में स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो गए. रविवार को कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के लिए 2,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना होने के बाद 4,417 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू (Jammu) से गुफा के लिए रवाना हुआ. यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के लिए पुख्ता तैयारियां, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गईएक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर से जम्मू तक यातायात की अनुमति तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक कि तीर्थयात्रियों का जत्था जवाहर सुरंग को पार नहीं कर जाता. उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले में बालटाल आधार शिविर से 7,500 तीर्थयात्री सोमवार को यात्रा के लिए रवाना हुए.
Source: NDTV July 01, 2019 06:00 UTC