{"_id":"673fa90a0f9a4ffd540789b4","slug":"fire-broke-out-in-30-bigha-fodder-aligarh-news-c-112-1-sali1002-101256-2024-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: 30 बीघा चारे में अचानक लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}Published by: अलीगढ़ ब्यूरो Updated Fri, 22 Nov 2024 03:11 AM ISTगांव भौनई में लगी आग पर काबू पाते दमकल कर्मी - फोटो : संवादथाना छर्रा के गांव भौनई में 30 बीघा चारे में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने पुलिस एवं फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो गया था।और पढ़ेंविज्ञापनगांव भौनई निवासी बीरू पुत्र बाबू लाल, हाजरा पुत्री भूरे खान, महावीर, महेश, ओमप्रकाश पुत्रगण नेकसे लाल के लगभग 30 बीघा में हाे रहे चारे में 21 नवंबर सुबह लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई। आग की खबर पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस एवं फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया।विज्ञापन
Source: NDTV November 22, 2024 00:42 UTC