Aligarh News: नवजात की मौत पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप - News Summed Up

Aligarh News: नवजात की मौत पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप


{"_id":"672bda852f31c27d1c0b72dc","slug":"accusation-of-negligence-in-operation-on-death-of-newborn-aligarh-news-c-114-1-sali1013-101326-2024-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: नवजात की मौत पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापनकस्बे में बैरामगढ़ी गांव के पास स्थित एक निजी अस्पताल में सात माह की गर्भवती महिला का ऑपरेशन से प्रसव कराया गया। जिसके बाद नवजात की मौत हो गई। महिला के पति ने अस्पताल में जरूरी संसाधन न होने के बावजूद रुपयों के लालच में गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है। उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।गांव छिड़ावली गांव निवासी सनी चौहान के अनुसार उसकी पत्नी शिवानी सात माह की गर्भवती थी। दो नवंबर को शिवानी के पेट में दर्द होने पर वह उक्त निजी अस्पताल में पत्नी को ले गए थे। वहां डॉक्टर की सलाह पर अल्ट्रासाउंड कराया। इसके बाद महिला डॉक्टर ने तमाम कमियां बताकर तत्काल ऑपरेशन करने की बात कही। पत्नी को दर्द से कराहता देख उन्होंने 18 हजार रुपये जमा कर दिए। अस्पताल में बगैर किसी सुविधा के उनकी पत्नी का ऑपरेशन कर प्रसव करा दिया गया। इसके बाद उनके नवजात बच्चे की हालत बिगड़ गई और मंगलवार को मौत हो गई। उन्होंने सीएमओ समेत डीएम और एसएसपी से शिकायत की है।


Source: NDTV November 07, 2024 06:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...