We wish the Bacchan Family to get well soon with a speedy recovery. — Rajesh Tope (@rajeshtope11) July 12, 2020हालांकि इसके कुछ वक़्त बाद ऐश और आराध्या का कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आने की ख़बरें आने लगीं। राजेश टोपे के ट्वीट डिलीट करने की वजह से इन ख़बरों को बल मिला। बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया, जिसके बाद ऐश और आराध्या के कोविड 19 टेस्ट को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी थी।Just in: #AishwaryaRaiBachchan and #AaradhyaBachchan tested positive in the second round of testing for #COVID19. We pray that the two are able to get through this as soon as possible. pic.twitter.com/jXYjMuBHea — Filmfare (@filmfare) July 12, 2020बीती रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि उनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया हैंl दोनों ने पिछले 10 दिनों में उनसे संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना का टेस्ट करने का सुझाव दिया थाlअमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पूरे देश में बिजली की रफ्तार से फैल गईl सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगेl हालांकि अब बच्चन परिवार में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का भी कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया हैंl दोनों के स्वास्थ्य से जुड़ी और भी जानकारी अभी आना बाकी हैंl हालांकि डॉक्टर्स लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैंlEarlier today both my father and I tested positive for COVID 19. We have informed all the required authorities and our family and staff are all being tested.
Source: Dainik Jagran July 12, 2020 09:28 UTC