खास बातें एयरटेल ने हरियाणा में अपना 3जी नेटवर्क बंद किया 3जी नेटवर्क के ग्राहकों को 4जी में स्थानांतरित किया इससे पहले कंपनी ने कोलकाता में 3जी नेटवर्क बंद किया थादूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने हरियाणा में अपना 3जी नेटवर्क बंद कर दिया. कंपनी का इरादा धीरे-धीरे देशभर में 3जी नेटवर्क को बंद करने का है. कोलकाता के बाद हरियाणा दूसरा सर्किल है जहां एयरटेल ने 3जी सेवाओं को बंद कर दिया है.' कंपनी ने कहा कि एयरटेल 3जी के ग्राहकों को इसकी सूचना दी गई है और उनसे अपने हैंडसेट और सिम को 4जी के लिए अद्यतन कराने को कहा गया है. हालांकि, फीचर फोन के उपभोक्ताओं की संपर्क की जरूरत के मद्देनजर एरयटेल ने हरियाणा में 2जी सेवाओं को जारी रखने का फैसला किया है.
Source: NDTV October 11, 2019 14:03 UTC