डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में कल के मुकाबले वायु प्रदूषण कुछ कम हुआ है। बुधवार को कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार करने वाला था। वहीं, आज (22 जनवरी) आंकड़ा 350 के आस-पास दर्ज किया गया है। यह बहुत बड़ा अंतर तो नहीं है लेकिन पहले से बेहतर है। तो चलिए जानते हैं किस इलाके में हवा की गुणवत्ता कैसी है? AIIMSCPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, AIIMS के पास इलाके में आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 359 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।ITOCPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, ITO के पास इलाके में आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 331 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।#WATCH | Delhi: A layer of smog engulfs the national capital. Visuals from ITO.AQI in the area was recorded at '331' in the 'very poor' category, as claimed by CPCB. Visuals from India Gate and Kartavya Path.AQI in the area was recorded at '281' in the 'poor' category, as claimed by CPCB. pic.twitter.com/fls5pOKZdq — ANI (@ANI) January 22, 2026अक्षरधाम मंदिरपांडव नगर में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के पास AQI 377 है, जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
Source: Dainik Bhaskar January 22, 2026 04:13 UTC