Air India कर्मचारी 8 महीने से है लापता, पुलिस ने ली ज्योतिषी से मदद, बेटे से कहा- मंदिर जाओ और... - News Summed Up

Air India कर्मचारी 8 महीने से है लापता, पुलिस ने ली ज्योतिषी से मदद, बेटे से कहा- मंदिर जाओ और...


क्योंकि ज्योतिषी ने इस मामले में 'महादोष' की बात कही है और कहा है कि 19 अप्रैल को 'महादोष' खत्म होने से पहले इस मामले में कुछ नहीं हो सकता. महिला के लापता होने का यह मामला एयर इंडिया कर्मचारी सुलक्षणा नरुला का है. पुलिस अधिकारी अब आश्वस्त है कि वह 20 अप्रैल के बाद किसी भी समय सुलक्षण का पता लगा लेगा. पुलिस जिस तरीके से मामले को ले रही है, उससे सुलक्षणा का परिवार अचंभित है. परिवार के लोगों का कहना है कि 58 वर्षीय सुलक्षणा के लापता होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अब तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ.


Source: NDTV April 19, 2019 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */