एपी, मेक्सिको सिटी। बुधवार को मध्य मैक्सिकन राज्य मोरेलोस में एक एयर एम्बुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक दल के चार सदस्यों की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना अपराह्न 14:30 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) से ठीक पहले हुई।बता दें कि टेटलामा शहर के पास एक जंगली, पहाड़ी इलाके में, टेमिक्सको मेक्सिको सिटी से लगभग 30 मील (50 किलोमीटर) दक्षिण में एक बस्ती है।सेना, नेशनल गार्ड और राज्य सुरक्षा विभागों के अधिकारियों ने दुर्घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, राज्य के नागरिक सुरक्षा विभाग ने एक्स पर रिपोर्ट दी।एक्स और फ़ेसबुक पर पोस्ट की गई तस्वीरों में, एक पहाड़ी के किनारे जले हुए ढेर से धुआं निकलता देखा जा सकता है।अब तक दुर्घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मोरेलोस के अटॉर्नी जनरल का कार्यालय मामले की जांच कर रहा है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।यह भी पढ़ें- 'ध्वनि की गति' से उड़ रहे Transatlantic विमान, समझें इस कारनामे के पीछे की पूरी कहानीयह भी पढ़ें- Israel Hamas War: शरणार्थी शिविर पर इजरायल के हमलों में 195 से अधिक लोग मारे गए, हमास ने दी जानकारी
Source: Dainik Jagran November 02, 2023 20:20 UTC