Ahmedabad News: vijay rupani says excitement of congress after elections is like a family where a boy is born after ages - कांग्रेस की खुशी उस परिवार सी जहां सालों बाद बेटा हुआ हो: विजय रूपाणी - News Summed Up

Ahmedabad News: vijay rupani says excitement of congress after elections is like a family where a boy is born after ages - कांग्रेस की खुशी उस परिवार सी जहां सालों बाद बेटा हुआ हो: विजय रूपाणी


गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस पर तंज कसा है। रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस अति-उत्साहित हो गई है। उन्होंने कांग्रेस के उत्साह की तुलना उस घर से की जहां लंबे समय के बाद लड़का पैदा हुआ हो। यह बात उन्होंने शुक्रवार को दो दिवसीय बीजेपी महिला मोर्चा के नैशनल कन्वेन्शन में कही।उन्होंने कहा, 'पिछले 10 साल से कांग्रेस चुनाव हारती जा रही थी। मध्य प्रदेश में कांग्रेस केवल 5 सीटों के अंतर जीती। उसके बाद भी कांग्रेस अति-उत्साहित है और यह उत्साह उस परिवार जैसा लगता है जहां लंबे समय के बाद बेटा हुआ हो।' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री रहते किए गए नेतृत्व की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मोदीजी के नेतृत्व में गुड गवर्नेंस के जरिए गुजरात ने देश को दिशा दी है। आने वाले चुनाव ऐतिहासिक होंगे। देश और आने वाली पीढ़ियों की भलाई के लिए देश-विरोधी तत्वों को रोकने की जरूरत है।'बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'हमें प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम देश के विकास की गाड़ी को आगे लेकर जाएंगे। हम 2019 चुनावों में पार्टी की जीत के लिए काम करेंगे। महागठबंधन का प्रस्ताव देने वाले कल तक एक दूसरे के पास नहीं खड़े हो सकते थे, वे अब सिर्फ मोदीजी को हराने के लिए साथ आकर खड़े हो गए हैं।'


Source: Navbharat Times December 22, 2018 05:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */