नेशनल हाइवे-19 पर सिकंदरा से रामबाग तक अब जाम से पब्लिक को राहत मिल सकेगी। न्यू ईयर, धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रख यह निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी का मुख्य उद्देश्य पब्लिक को जाम से राहत देना है। इससे जाम या दुर्घटना की स्थिति से बचा जा सकेगा। ट्रैफिक एडवाइजरी को आकर्षक और पब्लिक के लिए इजी बनाते हुए इसमें वैकल्पिक मार्गों, पार्किंग व्यवस्था, पैदल यात्रियों की सुरक्षा तथा इमरजेंसी सेवाओं की बिना किसी रुकावट के निकलने पर विशेष जोर दिया गया है।शहर के बाहर से निकलेंगे भारी वाहनआगरा-मथुरा हाईवे पर रैपुरा जाट से यमुना एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए उत्तरी बाईपास दिसंबर में शुरू हो चुका है। इस बाईपास से अलीगढ़ और फिरोजाबाद की ओर निकल सकेंगे। अभी ट्रक, टैंकर समेत भारी वाहन रुनकता, सिकंदरा, भगवान टॉकिज, रामबाग से होकर फिरोजाबाद की ओर जाते थे। अब ये वाहन उत्तरी बाईपास से होकर निलेंगे। इससे रामबाग, टेढ़ी बगिया, शाहदरा तक वाहनों का दबाव कम होगा।5 जनवरी तक नहीं निकलेंगे टूरिस्ट वाहनइसके साथ ही पांच जनवरी तक शहर में टूरिस्ट वाहनों को भी प्रतिबंध किया गया है। इसके तहत दिल्ली, नोयडा से आने वाले पर्यटकों के वाहन रिंग रोड होते हुए फतेहाबाद रोड पर आएंगे और यहां से ताजमहल और लाल किला के लिए जा सकेंगे।सोशल मीडिया से आएगा मैसेजडीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार के अनुसार, शहर के प्रमुख चौराहों, मार्केट, धार्मिक स्थलों, पर्यटन क्षेत्रों और आयोजन स्थलों पर भारी भीड़ की संभावना है। ऐसे में कुछ मार्गों पर अस्थायी रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। इन रूट डायवर्जन की जानकारी पहले से ही साइनेज, सोशल मीडिया, एफएम रेडियो के जरिए से पब्लिक तक पहुंचाई जाएगी, ताकि लोगों को असुविधा न हो। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है, जो भीड़ व्यवस्था और वाहनों को तरीके से निकालने का कार्य करेंगे।पब्लिक सार्वजनिक वाहनों को दे प्राथमिकतापब्लिक फैसिलिटी को ध्यान में रखते हुए शहर में सिलेक्ट स्थानों पर अतिरिक्त पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। पब्लिक से अपील की गई है कि वे अपने निजी वाहनों को तय पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें और सड़क किनारे अवैध पार्किंग से बचें। पैदल यात्रियों, बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए फुटपाथ, ज़ेब्रा क्रॉसिंग और बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता देते हुए सिटी बसों, ई-रिक्शा और ऑटो के लिए अलग लेन और स्टॉप निर्धारित किए गए हैं।इमरजेंसी सेवाओें को मिलेगा रास्ताइमरजेंसी सेवाओं जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष कॉरिडोर बनाए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में इन सेवाओं को तुरंत रास्ता देने की अपील की गई है। ट्रैफिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें चालान और वाहन जब्ती तक की कार्रवाई शामिल हो सकती है।पब्लिक से रूल्स फॉलो की अपीलप्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएं। साथ ही, अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें और जहां संभव हो, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। यह ट्रैफिक एडवाइजरी न केवल व्यवस्था बनाए रखने के लिए है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।कोहरे के मौसम में जारी ट्रैफिक एडवाजरी-अपनी लेन में चले तथा ओवरटेकिंग न करें।-वाहन की लाइट लो बीम पर करें।-दृश्यता अत्यधिक कम होने की स्थिति में लेन मार्किंग के सहारे वाहन चलाएं।-फॉग लाइट तथा डी-फॉगर का करें यूज।-वाहन मोड़ने से पूर्व दाएं-बाएं इंडिकेटर का समय से करें यूज।-व्यवसायिक वाहनों, ट्रैक्टर ट्राली में मानक के अनुरूप रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए।-इमरजेंसी की स्थिति में 112 एवं 108 टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क करें।-एक वाहन से दूसरे वाहन के मध्य उचित दूरी रखते हुए वाहन चलाएं।-वाहन को पार्किंग, चिन्हित स्थल के अतिरिक्त अन्य कहीं पर न रोकें।-नींद, थकान एवं नशे की हालत में वाहन न चलाए।-कोहरे की स्थिति में वाहन का म्यूजिक बन्द रखे तथा मोबाईल का करें यूज।-वाहन के दुर्घटनाग्रस्त, खराब होने की स्थिति में हैजर्ड लाईट ऑन करें।-कोहरे में हार्न का यूज करें ताकि आपके वाहन की जानकारी अन्य को हो सके।-चलते हुए वाहनों में हैजर्ड लाईट न चलाएं, जिससे अन्य वाहनों को न करें कन्फ्यूजन
Source: Dainik Jagran December 26, 2025 19:24 UTC