Agra News: विश्व विजेता प्राची का शहर ने इस्तकबाल - News Summed Up

Agra News: विश्व विजेता प्राची का शहर ने इस्तकबाल


आगरा: दुबई में आयोजित सातवीं रोल बाल वर्ल्ड कप चैंपियनशिप-2025 में भारत को स्वर्णिम जीत दिलाने वालीं आगरा की बेटी प्राची पचौरी आगरा पहुंचीं, तो शहरवासियों ने ऐतिहासिक स्वागत किया। रोल बाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से निकाले गए करीब 10 किमी लंबे भव्य रोड शो में खेलप्रेमियों ने पुष्पवर्षा कर और फूल मालाएं पहनाकर विश्व विजेता टीम का हिस्सा रही बिटिया का शानदार स्वागत किया। इस रोड शो का आयोजन द प्लेयर आफ रोल बाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने किया।लोगों का किया अभिवादनखुली जीप पर सवार प्राची पचौरी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो की शुरुआत दोपहर को शाहदरा चुंगी से हुई, यहां दर्जनों युवाओं ने पुष्पवर्षा कर उन्हें रवाना किया। उनका काफिला नुनहाई, रामबाग, वाटर वर्क्स, सुल्तानगंज की पुलिया, भगवान टाकीज, हरीपर्वत, मदिया कटरा, बोदला चौराहा होते हुए दहतौरा स्थित बोस्टन पब्लिक स्कूल पहुंचा, जहां उनका अभिनंद किया गया। शहर में मिले इस स्वागत से प्राची पचौरी गदगद नजर आईं। उन्होंने कहा कि वह पिछले 10 वर्षों से विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए कठिन परिश्रम कर रही थीं। इस बार मौका मिला, तो टीम ने देशवासियों को निराश नहीं किया और इस नए खेल में भी विश्व विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। आगे कहा कि यह खेल भले ही भारत के लिए नया हो, लेकिन रोल बाल खेल का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच सुमित पाराशर, शिक्षक मेघ चतुर्वेदी, हिमांशु बराल और अपने माता-पिता दिग्विजय पचौरी व साधना पचौरी को दिया।इन्होंने किया स्वागतकार्यक्रम संयोजक अमित अग्रवाल व राम अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने मार्ग में जोशीला स्वागत किया। अध्यक्ष रेनू सैनी, कोषाध्यक्ष रवींद्र कपिल, सचिव अजय सैनी, मनोज पाठक, शिव सिंह बघेल, राजीव अग्रवाल आदि ने स्वागत किया। प्राची का शाहदरा चुंगी पर भारत विकास परिषद समर्पित, नुनहाई पर संजय अग्रवाल, सुल्तानगंज की पुलिया पर सेवा आगरा संस्था, भगवान टाकीज चौराहा पर रोल बाल फेडरेशन, मदिया कटरा पर सुधीर गोयल, बोदला चौराहा पर बोदला व्यापार कमेठी ने जोशीला स्वागत किया।


Source: Dainik Jagran December 27, 2025 07:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */