आगरा । उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने मंगलवार शाम सात बजे मनकामेश्वर स्टेशन से आइएसबीटी तक अप लाइन में मेट्रो का परीक्षण किया। छह किमी लंबे ट्रैक पर 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी। प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने एसएन मेडिकल कालेज स्टेशन में मेट्रो को रुकवाया और 15 मिनट तक निरीक्षण किया। ट्रैक से लेकर सिग्नल की जांच की फिर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। दो माह तक अप लाइन में परीक्षण होगा। वहीं जनवरी के अंतिम सप्ताह से डाउन लाइन में परीक्षण शुरू होगा। मार्च 2026 में जनता के लिए मेट्रो का संचालन शुरू होगा।कुछ यूं हुआ ट्रायलशहर में 30 किमी लंबा मेट्रो कारिडोर बन रहा है। छह मार्च 2024 को टीडीआइ माल फतेहाबाद रोड से बिजलीघर चौराहा तक मेट्रो का संचालन शुरू हुआ था। बिजलीघर चौराहा से लेकर आइएसबीटी तक छह किमी लंबे कारिडोर में पांच स्टेशन हैं। इसमें चार स्टेशन एसएन मेडिकल कालेज, आगरा कालेज, राजा की मंडी, आरबीएस कालेज भूमिगत हैं। मोती कटरा क्षेत्र में टनल के निर्माण में दो माह की देरी हुई। वहीं आइएसबीटी एलीवेटेड स्टेशन हैं। मंगलवार सुबह 11 बजे यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार सहित अन्य इंजीनियर आगरा पहुंच गए। दोपहर 12 बजे बजे से मेट्रो का परीक्षण शुरू होना था। तीन बार परीक्षण के समय में बदलाव किया गया। शाम सात बजे से बिजलीघर चौराहा स्थित मनकामेश्वर स्टेशन से तीन कोच की मेट्रो का परीक्षण शुरू हुआ। लोको पायलट ने पांच किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मेट्रो को चलाया। 100 मीटर चलने के बाद ही मेट्रो को रोक दिया गया। प्रबंध निदेशक सहित अन्य ने टनल को देखा और फिर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। ट्रेन की गति को पांच से बढ़ाकर 10 किमी कर दिया गया। एसएन मेडिकल कालेज से पूर्व एक बार फिर से ट्रेन को रोक दिया गया। यहां पर फिर से परीक्षण किया गया। प्रबंध निदेशक ने एसएन स्टेशन का निरीक्षण 15 मिनट तक किया। उन्होंने चित्रकारी सहित अन्य को लेकर दिशा निर्देश भी दिए फिर ट्रेन आगरा कालेज के लिए रवाना हुई। ट्रेन की गति को 10 किमी कर दिया गया। ट्रेन को आरबीएस कालेज में भी रोका गया। शाम 7.45 बजे ट्रेन आइएसबीटी पहुंची। यहां पर 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही और फिर वापस मनकामेश्वर स्टेशन के लिए रवाना हुई।संयुक्त महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि अगले माह तक डाउन लाइन का भी परीक्षण शुरू होगा। मार्च 2026 में छह किमी लंबा ट्रैक जनता के लिए खोल दिया जाएगा। जून 2026 तक आइएसबीटी से सिकंदरा तिराहा तक मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे पहले कारिडोर का कार्य भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अप लाइन में दो माह तक मेट्रो का परीक्षण होगा। अभी एक ट्रेन से परीक्षण किया जाएगा। आगरा कालेज स्टेशन में पहला कारिडोर दूसरे कारिडोर से मिलेगा।जून में चलेगी कैंट से भगवान टाकीज तक मेट्रो : आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक मेट्रो ट्रैक 16 किमी लंबा है। जून 2026 तक कैंट से भगवान टाकीज चौराहा तक मेट्रो का संचालन शुरू होगा। दिसंबर तक कालिंदी विहार तक मेट्रो चलेगी।24 मिनट में पहुंचेंगे टीडीआइ माल : मार्च 2026 में आइएसबीटी से टीडीआइ माल फतेहाबाद रोड तक मेट्रो ट्रैक चालू हो जाएगा। 12 किमी का सफर तय करने में 24 मिनट का समय लगेगा।- आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है। अधिकारियों ने हर दिन 17 से 18 घंटे तक कार्य किया है। इसी के चलते समय पर कार्य पूरा हो सका। मनकामेश्वर स्टेशन से आइएसबीटी तक मेट्रो का सफल परीक्षण हुआ। मार्च 2026 तक इस रूट में मेट्रो का संचालन शुरू होगा।सुशील कुमार, प्रबंध निदेशक यूपीएमआरसीएमजी रोड और हाईवे पर चल रहा कार्य : यूपीएमआरसी कीटीम एमजी रोड, माल रोड और नेशनल हाईवे-19 पर तेजी से कार्य कर रही है। एमजी रोड पर 60 प्रतिशत, हाईवे पर 40 प्रतिशत, माल रोड पर 75 प्रतिशत, सुल्तानपुरा रोड पर 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। गर्डर रखने और ट्रैक निर्माण का कार्य चल रहा है।तेजी से हो रहा पुल का निर्माण : यमुना नदी पर 200 करोड़ रुपये से पुल का निर्माण हो रहा है। दो रिग मशीनों से पाइलिंग की जा रही है। रिग मशीन का प्रयोग दोनों किनारों पर किया जा रहा है। एक माह में पहला पिलर बनना चालू होगा। डेढ़ साल में पुल बनकर तैयार हो जाएगा।यह है मेट्रो का किराया :एक स्टेशन, 10 रुपयेदो स्टेशन, 15 रुपयेतीन से छह स्टेशन, 20 रुपयेसात से नौ स्टेशन, 30 रुपये10 से 13 स्टेशन, 40 रुपये14 से 17 स्टेशन, 50 रुपये18 या अधिक स्टेशन, 60 रुपये8369 करोड़ रुपये से आगरा मेट्रो की लागत है1800 करोड़ रुपये से मनकामेश्वर से आरबीएस कालेज तक खर्च हुए300 करोड़ रुपये से आइएसबीटी से सिकंदरा तिराहा तक ट्रैक बन रहा2080 करोड़ रुपये से आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक ट्रैक बन रहा200 करोड़ रुपये से यमुना नदी पर पुल बन रह
Source: Dainik Jagran December 30, 2025 18:25 UTC