ये तस्वीर नोएडा के शिवनादर स्कूल की है। जिसे बम से उड़ाने की धमकी मिली है।नोएडा के शिव नादर समेत 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंची। स्कूल में छुट्टी कर परिसर को खाली कराया।. संगीता बलवंत के नाम का स्टीकर लगी एक काली स्कॉर्पियो से बिहार में 277 लीटर शराब बरामद की गई है। इस मामले में सांसद के पति डॉ. अवधेश ने गाजीपुर की सदर कोतवाली में तहरीर दी है।यह घटना बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुरपुरवा गांव के पास हुई। वाहन संख्या UP 61 BQ 9062 के पीछे के शीशे पर डॉ. संगीता बलवंत के नाम का स्टीकर लगा था, और आगे बीजेपी का झंडा भी था। डॉ. अवधेश ने गुरुवार को दी गई तहरीर में स्पष्ट किया है कि इस पूरे प्रकरण से उनका या उनकी पत्नी का कोई संबंध नहीं है।उन्होंने आरोप लगाया कि वाहन मालिक ने जानबूझकर सांसद के नाम का दुरुपयोग किया है।डॉ.
Source: Dainik Bhaskar January 23, 2026 02:26 UTC