After Rhea Chakraborty police questioned Sushant Singh Rajput ex-publicist Rohini Iyer for 9 hours meanwhile ajaz Khan demands CBI inquiry - News Summed Up

After Rhea Chakraborty police questioned Sushant Singh Rajput ex-publicist Rohini Iyer for 9 hours meanwhile ajaz Khan demands CBI inquiry


फोटो वीडियो रोहिणी अय्यर और एजाज खान के इंस्टाग्राम से साभारफोटो वीडियो रोहिणी अय्यर और एजाज खान के इंस्टाग्राम से साभारदैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 05:20 PM ISTसुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कई लोगों से पूछताछ जारी है। इस बीच बांद्रा पुलिस ने सुशांत की फ्रेंड रोहिणी अय्यर को पूछताछ के लिए बुलाया।सोमवार 22 जून के दिन रोहिणी से भी रिया चक्रवर्ती की तरह करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई। सुशांत के केस में अब तक 15 लोगों के बयान रिकॉर्ड किए जा चुके हैं। जिसमें सुशांत के साथ रहने वाला हाउस स्टाफ, फ्लैटमेट, मैनेजर भी शामिल हैं।सुशांत के डॉक्टर से भी हो सकती है पूछताछरिपोर्ट्स और बयानों के अनुसार सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। साथ ही यह बात भी सामने आई थी कि पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में मनोचिकित्सक केरसी चावड़ा ने ये कहा है कि सुशांत अंकिता के साथ अपने ब्रेकअप की बात नहीं भूल पा रहे थे। हालांकि केरसी चावड़ा ने पुलिस को अभी तक कोई बयान रिकॉर्ड नहीं करवाया है। खबरें हैं कि मुंबई पुलिस जल्द ही केरसी चावड़ा को भी बुला सकती है।एजाज खान ने की सीबीआई जांच की मांगअक्सर विवादों में रहने वाले एक्टर एजाज खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि 26 जून को सुशांत सिंह की तेरहवीं है। इस दिन हर कोई एक कैंडल जलाकर सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग करते हुए वीडियो पोस्ट करे। ताकि सुशांत की मौत की असलियत सामने आ सके। हालांकि इसके पहले एक और वीडियो में उन्होंने नेपोटिज्म के मामले को हिन्दू-मुसलमान बनाने का आरोपा बीजेपी की आईटी सेल पर लगाया है।


Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 06:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */