Accident In Jabalpur : भेड़ाघाट चौराहे में बोलेरो -भारी वाहन में टक्‍कर, बाइक सवारों की मौत - News Summed Up

Accident In Jabalpur : भेड़ाघाट चौराहे में बोलेरो -भारी वाहन में टक्‍कर, बाइक सवारों की मौत


Accident In Jabalpur : भेड़ाघाट चौराहे में बोलेरो -भारी वाहन में टक्‍कर, बाइक सवारों की मौतAccident In Jabalpur : अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है, नर्मदा दर्शन करने गए थे भेड़ाघाटHighLights दोनों भेड़ाघाट चौराहे के रहने वाले थे। चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जाता है है कोहरा के कारण वाहन नहीं दिखे।Accident In Jabalpur : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। तेज रफ्तार बोलेरो कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से बोलेरों सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल है जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बोलेरो सवार सभी भेड़ाघाट नर्मदा दर्शन के लिए गए थे। यहां से वापस लौटते वक्त भेड़ाघाट चौराहे पर यह घटना हुई।अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है जानकारी के अनुसार टक्कर में बोलेरों में सवार नंदन पटेल और शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य को चोट आई है जिनका इलाज अभी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।नर्मदा दर्शन करने गए थे भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि भेड़ाघाट चौराहा निवासी नंदन पटेल अपने साथी शैलेंद्र पटेल, टिल प्रजापति (40) निवासी रतन नगर, चुन्नू पटेल(35) निवासी भेड़ाघाट, आशीष यादव (36) निवासी शिल्पी नगर और लव कुश साहू (20) निवासी भेड़ाघाट गए थे। बुलेरो को नंदन पटेल चला रहा था। भेड़ाघाट से लौटते वक्त जैसे ही गाड़ी भेड़ाघाट चौराहे बाईपास के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। गाड़ी में टक्कर लगते ही बोलेरो सवार बदहवास हो गए। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक का टक्कर मार कर वाहन मौके से फरार हो चुका था। स्थानी लोगों की मदद से भेड़ाघाट थाना पुलिस घायलों को मेडिकल कालेज ले गए। वहीं बुलेरो में फंसे नंदन पटेल और शैलेंद्र पटेल के शव को बाहर निकाला।


Source: Dainik Jagran December 04, 2023 10:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...