Abhishek Bachchan Turns Down Neha Dhupia: अभिषेक बच्चन ने नेहा धूपिया के सार्वजनिक निमंत्रण को ठुकराते हुए कहा, 'बख्श दीजिए'नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने नेहा धूपिया के सार्वजनिक रूप से आमंत्रण को ठुकराते हुए उन्हें बख्शने के लिए कहा हैl नेहा धूपिया ने अपने पॉडकास्ट नो फिल्टर नेहा के सीजन 5 में शामिल होने के लिए अभिषेक को निमंत्रण दिया था। नेहा धूपिया की पॉडकास्ट 'नो फिल्टर नेहा' पर बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकार अपने सबसे गहरे रहस्यों से पर्दा उठाते है, को वर्षों से बहुत प्यार मिला है। इस शो पर करण जौहर से लेकर रणवीर सिंह, रैपर बादशाह, विक्की कौशल और कटरीना कैफ जैसे लोग आ चुके हैं।हाल ही में एक प्रशंसक ने ट्विटर पर नेहा धूपिया को लिखकर अपने शो में फीचर करने के लिए लोकप्रिय वेबसीरीज 'ब्रीथ: इन टू द शैडो' के स्टार अभिषेक बच्चन को लाने का अनुरोध किया। नेहा धूपिया को मैसेज लिखते हुए प्रशंसक ने ट्वीट किया, 'नेहा धूपिया, कृपया #NoFilterNeha पर @juniorbachchan को लाएं। वह सबसे मशहूर हस्तियों में से एक हैं और उन्हें सुनने में मजा आएगा।'Wit and “no filter “ are two separate things. 🙏🏽 baksh dijiye. — Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 12, 2020नेहा अभिषेक बच्चन को अपने शो पर आने के लिए मनाने की कोशिश कर रही हैं, स्वाभाविक रूप से प्रशंसक की भावना को देखकर वह भी बहुत खुश थी। नेहा ने तुरंत प्रशंसक के पोस्ट को रीट्वीट किया और जूनियर बी को लिखा 'मुझे यह पसंद आएगा ... और @juniorbachchan आपको व्यक्तिगत रूप से कई बार आमंत्रित किया हैl अब आपको लोकप्रिय मांग पर सार्वजनिक रूप से #nofilterneha के लिए आमंत्रित कर रही हूं।'“Behind every working woman ... there are many working women” ... My quote for life 🤞 ... pic.twitter.com/MLruMj8gCR — Neha Dhupia (@NehaDhupia) September 11, 2020खैर अभिषेक बच्चन ने नेहा धूपिया को जवाब देते हुए 'नो फिल्टर नेहा' के सीजन 5 में मेहमान बनने की पेशकश को विनम्रतापूर्वक ठुकरा दिया था। उन्होंने लिखा, 'बुद्धि' और 'कोई फ़िल्टर नहीं 'दो अलग-अलग चीजें हैं। बख्श दीजिए।' नेहा धूपिया ने सेलेब्स के साथ कुछ काले और गंदे राज़ उगलवाए हैं और उनके बहुचर्चित पॉडकास्ट पर उनसे बातचीत की है। सैफ अली खान शो के सीजन 5 में नेहा के पहले मेहमान थे।Posted By: Rupesh Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran September 13, 2020 07:20 UTC