मेष: वरिष्ठों से तालमेल और धैर्य की जरूरतमेष राशि के जातकों को आज अपने वरिष्ठों के साथ तालमेल बिठाकर चलने की आवश्यकता है. मिथुन: निजी संबंधों में मजबूती और अपनों का साथमिथुन राशि के जातक आज अपने घर-परिवार की खुशियों को दोगुना करेंगे. Advertisementकर्क: प्रियजनों की भावनाओं का आदर और विश्वासकर्क राशि के जातकों को आज अपने प्रिय की इच्छाओं और परिचितों की भावनाओं का पूरा सम्मान करना चाहिए. कन्या: परिवार में हर्ष-आनंद और अपनों का सहयोगकन्या राशि के जातकों के घर-परिवार में आज हर्ष और आनंद का माहौल बना रहेगा. Advertisementतुला: अपनों को समझने का प्रयास और सजगतातुला राशि के लोगों को आज अपने घर-परिवार के सदस्यों को सुनने और समझने की कोशिश करनी चाहिए.
Source: NDTV January 23, 2026 19:20 UTC