धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)परिवार के किसी सदस्य की कोई बात आपको चुभ सकती है और आप मन ही मन उनके साथ द्वेष भावना रख सकते है. कारोबारी नए अनुबंध हो सकते हैं, प्रयास करें. लकी नंबर- 6लकी कलर- केसरीमकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अशुभ संकेत लेकर आया है. धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. लकी नंबर- 4लकी कलर- नीलाकुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)शुगर ज्यादा रहता है तो आज के दिन अपना ध्यान रखे, क्योंकि उसमे अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिस कारण समस्या बढ़ जाएगी.
Source: NDTV December 07, 2023 00:41 UTC