त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 1 June 2022: जानें बुधवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्तार से ज्ञात होगी।पढ़ें 01 जून 2022 दिन- बुधवार का पंचांगसूर्योदयः- प्रातः 05:16:00सूर्यास्तः- सायं 06:44:00Monthly Horoscope-June 2022: जून माह में आपकी जिंदगी में क्या कुछ होगा खूबसूरत, जानें इस मासिक राशिफल मेंविशेषः- वार के दिन गणेश जी की पूजा करने का विशेष महत्व होता है आज के दिन शरीर पर तेल लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है ।विक्रम संवतः- 2079शक संवतः- 1944आयनः- उत्तरायणऋतुः- ग्रीष्म ऋतुमासः- ज्येष्ठ माहपक्षः- शुक्ल पक्षSaptahik Rashifal 29 मई से 4 जून: मीन राशि वालों के लिए सप्ताह अनुकूल है, भाग्य खूब साथ देगा, पढ़ें सभी राशिफलतिथिः- द्वितीया तिथि 09:47:00 तक तदोपरान्त तृतीया तिथितिथि स्वामीः- द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामिनी माँ पार्वती हैं।नक्षत्रः- मृगशिरा नक्षत्र 01:00:00 तक तदोपरान्त आर्द्रानक्षत्र स्वामीः- मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी मंगल देव जी हैं तथा आर्द्रा नक्षत्र के स्वामी बुध देव जी है।योगः- शूल 01:33:00 तक तदोपरान्त गंडदिशाशूलः- बुधवार को उत्तर दिशा में जाना है शुभ होता है यदि आवश्यक हो तो घर से धनिया या तेल खाकर निकले।गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 10:35:00 A.M से 12:18:00 P.M तकराहुकालः- आज का राहु काल 12:1:00P.M से 02:02:00 P. M तकतिथि का महत्वः- इस तिथि में बैंगन और नींबू नही खाना चाहिए यह तिथि प्रतिष्ठा, यात्रा, विवाह, आभूषण आदि के लिए शुभ है।“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”
Source: Dainik Jagran May 31, 2022 17:09 UTC