todays hindi panchang 6 august 2020 rahukal and shubh muhurtराष्ट्रीय मिति श्रावण 15 शक सम्वत 1942 भाद्रपद कृष्णा तृतीया बृहस्पतिवार विक्रम संवत् 2077। सौर श्रावण मास प्रविष्टे 22 जिल्हिजा 15 हिजरी 1441 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 06 अगस्त सन् 2020 ई॰।सूर्यदक्षिणायण, उत्तर गोल, वर्षा ऋतुः। राहुकाल अपराह्न 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक। तृतीया तिथि अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 15 मिनट तक उपरान्त चतुर्थी तिथि का आरंभ।शतमिषा नक्षत्र पूर्वाह्न 11 बजकर 18 मिनट तक उपरान्त पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का आरंभ, अतिगण्ड योग अगले दिन तड़के 05 बजकर 21 मिनट तक उपरान्त सुकर्मा योग का आरंभ।वणिज करण पूर्वाह्न 11 बजकर 33 मिनट तक उपरान्त बव करण का आरंभ।सूर्योदय का समय दिल्ली 6 अगस्त: सुबह 05 बजकर 45 मिनट परसूर्यास्त का समय दिल्ली 6 अगस्त: शाम 07 बजकर 08 मिनट परआज का शुभ मुहूर्तःअभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 54 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से 03 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्यरात्रि 12 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक। गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 55 मिनट से 07 बजकर 19 मिनट तक। अमृत काल अगली सुबह 04 बजकर 49 मिनट से 06 बजकर 34 मिनट तक रहेगा।आज का अशुभ मुहूर्तःराहुकाल दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक। सुबह 06 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। वर्ज्य काल शाम 06 बजकर 19 मिनट से 08 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। पूरे दिन पंचक काल रहेगा।आज के उपायः पीले कपडे़ पहनकर चने की दाल और गुड़ से केले के पेड़ की पूजा करें।(आचार्य कृष्णदत्त शर्मा)
Source: Navbharat Times August 05, 2020 18:56 UTC