todays hindi panchang 24 june 2020 rahukal and shubh muhurtराष्ट्रीय मिति आषाढ़ 03, शक संवत् 1942, आषाढ़ शुक्ला तृतीया बुधवार विक्रम संवत् 2077। सौर आषाढ़ मास प्रविष्टे 11, जिल्काद 02, हिजरी 1441 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 24 जून, सन् 2020 ई॰। सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतुः।राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक। तृतीया तिथि पूर्वाह्न 10 बजकर 15 मिनट तक उपरान्त चतुर्थी तिथि का आरंभ, पुष्य नक्षत्र अपराह्न 01 बजकर10 मिनट तक उपरान्त आश्लेषा नक्षत्र का आरंभ।व्याघात योग प्रातः 09 बजकर 08 मिनट तक उपरान्त हर्षण योग का आरंभ, गर करण पूर्वाह्न 10 बजकर 15 मिनट तक उपरान्त विष्टि करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन-रात कर्क राशि पर संचार करेगा।सूर्योदय का समय दिल्ली 24 जून: सुबह 05 बजकर 14 मिनट परसूर्यास्त का समय दिल्ली 24 जून: शाम 07 बजकर 4 मिनट परआज का शुभ मुहूर्तःविजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 27 मिनट से 03 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। निशिथकाल मध्यरात्रि 11 बजकर 49 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक। अमृतकाल सुबह 6 बजकर 52 मिनट से 8 बजकर 27 मिनट तक। गोधूलि मुहूर्त शाम को 6 बजकर 50 मिनट से 7 बजकर 14 मिनट तक। ब्रह्म मुहूर्त अगले दिन सुबह 3 बजकर 53 मिनट से 4 बजकर 34 मिनट तक।आज का अशुभ मुहूर्तःराहुकाल दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक। सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक मिनट तक यमगंड रहेगा। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक गुलिक काल रहेगा।आज का उपायः गणेशजी को लड्डू का भोग लगाएं। इससे आपका दिन खान बन जाएगा।(आचार्य कृष्णदत्त शर्मा)
Source: Navbharat Times June 23, 2020 18:56 UTC