Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के हैं कई फायदे, देना होगा 50 रुपये का शुल्क, जान लीजिए पूरा प्रोसेस - News Summed Up

Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के हैं कई फायदे, देना होगा 50 रुपये का शुल्क, जान लीजिए पूरा प्रोसेस


Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के हैं कई फायदे, देना होगा 50 रुपये का शुल्क, जान लीजिए पूरा प्रोसेसभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 12 अंकों की यह पहचान संख्या जारी करता है। UIDAI हर आधार कार्डधारक को नाम जन्मतिथि और एड्रेस जैसी जानकारियां अपडेट करने की सहूलियत देता है। मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक रहने पर अधिकतर विवरण ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा मिल जाती है।नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में सबसे अहम दस्तावेजों में शामिल है। इससे पता के साथ-साथ पहचान की पुष्टि होती है। आज के समय में इसकी जरूरत हर काम के लिए पड़ती है। ऐसे में आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, लिंग, एड्रेस, जैसी जानकारियों का सही और अपडेटेड होना बहुत महत्वपूर्ण होता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 12 अंकों की यह पहचान संख्या जारी करता है। UIDAI हर आधार कार्ड धारक को नाम, जन्मतिथि और एड्रेस जैसी जानकारियां अपडेट करने की सहूलियत देता है। हालांकि, अगर आपका वर्तमान मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है तो आपको अधिकतर विवरण ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा मिल जाती है।(यह भी पढ़ेंः रिटायरमेंट फंड जुटाने के लिए बेहतर विकल्प है NPS, इसमें निवेश के हैं ये चार बड़े फायदे)वहीं, अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो उसे लिंक करा लेना काफी फायदेमंद रहता है। इसके लिए आपको किसी तरह के डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होती है। आप बायोमैट्रिक सत्यापन के जरिए ऐसा करा सकते हैं।UIDAI ने मोबाइल नंबर के आधार से लिंक होने के फायदों को गिनाते हुए ट्वीट कर कहा है, ''#UpdateMobileInAadhaar...आप (नाम, जन्मतिथि, लिंग, एड्रेस जैसे) डेमोग्राफिक डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं और मोबाइल नंबर पर प्राप्त SMS के जरिए सत्यापन कर सकते हैं। अन्य विवरण के साथ या केवल मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपसे 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।''#UpdateMobileInAadhaar Update Demographic Details (Name, DoB, Gender, Address) online and authenticate via OTP received in SMS. You’ll be charged ₹50 for the mobile update, with or without other demographic data updates. #AddMobileToAadhaar #AadhaarUpdate pic.twitter.com/6cy7Fqee2gजानिए क्या है आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर अपडेट कराने का पूरा प्रोसेसUIDAI की वेबसाइट, mAadhaar App या 1947 पर कॉल करके अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र को लोकेट करें।आप ऑनलाइन ही निकटतम आधार सेवा केंद्र के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।इसके लिए किसी दस्तावेज यानी किसी तरह के प्रुफ की जरूरत नहीं होती है।आपको अपना मोबाइल लेकर निकटतम आधार सेवा केंद्र विजीट करना होगा।यहां आपको एक अपडेट फॉर्म भरना होगा। इस पर आप अपना वर्तमान यानी ऐसा मोबाइल नंबर ऐड करा दें, जिसे आप यूज कर रहे हैं।इसके बाद 50 रुपये के शुल्क के भुगतान के बाद फॉर्म जमा करा दें। यहां आपको बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी पहचान का सत्यापन करना होगा।इसके बाद आपके आधार नंबर के साथ नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।(यह भी पढ़ेंः Petrol, Diesel Price: दुनियाभर में डिमांड व सप्लाई में अंतर ने दी तेल को धार, जानें कैसे मिल सकती है रिलीफ)शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran February 25, 2021 12:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */