AUS vs IND, 2nd Test, DAY 3: विराट कोहली के विवादित कैच से आईसीसी के लिए सवाल,सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा - News Summed Up

AUS vs IND, 2nd Test, DAY 3: विराट कोहली के विवादित कैच से आईसीसी के लिए सवाल,सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा


वहीं हरभजन सिंह सहित कई क्रिकेटरों ने कोहली को आउट होने के फैसले पर सवाल खड़े किए, तो सोशल मीडिया पर इस फैसले के खिलाफ प्रशंसकों को जमकर गुस्सा फूटा. लेकिन कोहली को लगा कि हैंड्सकॉम्ब ने सफाई के साथ कैच नहीं लपका है. कैच को लेकर अस्पष्टता थी, लेकिन इसके बावजूद नियम के तहत कोहली को आउट दे दिया गया. और सवाल यह भी है कि जब तकनीक की आंखें कैच की सफाई नहीं पकड़ पा रही हैं, तो करीब 30 गज की दूरी पर खड़े अंपायर की आंखें कैसे कैच का सच पकड़ सकती हैं. और आईसीसी को संदेश दे गया कि उसे कैच के नियम की फिर से समीक्षा करने की जरूरत है.


Source: NDTV December 16, 2018 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...