खास बातें विराट कोहली के करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक कोहली ने पर्थ में 214 गेंदों पर अपना 25वां शतक विराट 123, 257 गेंद, 13 चौके, 1 छक्काCaptain Kohli notches his 25th Test ton. कहा जा सकता है कि आज के दौर में कोई दूसरा बल्लेबाज विराट कोहली के आस--पास नहीं है. यह रिकॉर्ड तो कोहली ने भारतीय नजरिए से हासिल किया. असल उपलब्धि तो कोहली की वह रही, जिस पर सभी भारतीय महान भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों को गर्व हो रहा होगा. बता दें कि कोहली का यह 25वां शतक सर डॉन ब्रेडमैन के बाद सबसे कम पारियों में आया है.
Source: NDTV December 16, 2018 05:51 UTC